लाहड़ी गांव में 90 लाख से बनेगी सडक़

By: Jan 7th, 2024 12:56 am

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भूमिपूजन कर रखी नींव, पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने का किया जिक्र
स्टाफ रिपोर्टर-बनीखेत
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शनिवार को ग्राम पंचायत सुदली में करीब 90 लाख रुपए की लागत से लाहड़ी गांव के लिए निर्मित होने वाले संपर्क मार्ग का विधित तरीके से भूमि पूजन किया। इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत संधारा सहित खिरडीधार और बगढार क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों के अनुरूप विभिन्न साहसिक पर्यटन गतिविधियों को शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संधारा में पर्यटन के लिहाज से जल क्रीडाएं संबंधित गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी ताकि आसपास के क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो।

उन्होंने पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लीज पर भूमि भी उपलब्ध करवाने की बात भी कहीं। कुलदीप सिंह पठानिया ने ग्राम पंचायत सुदली के नए भवन निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि भटियात क्षेत्र की 22 पंचायत के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 44 करोड़ रुपए का प्रपोजल तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बगढार,नगाली, मेल, ढलोग, जियुंता, मोरनू, बैली व सुदली, के लिए 60 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन उठाऊ पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है। पंचायत मेल के लिए दो करोड़ की राशि निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना की निविदाएं आरंभ कर दी गई है। इस अवसर पर एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, ग्राम पंचायत सुदली के प्रधान जगदीश चंद, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी सहित विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधि और इलाके के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App