Rolls Royce ने भारत में लांच की अपनी पहली EV कार, जानें कितनी है कीमत

By: Jan 19th, 2024 6:45 pm

Rolls Royce ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre भारत में लॉन्च कर दी है। इस कार की कीमत 7.5 करोड़ रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। Rolls Royce Spectre में 102kWh बैटरी पैक और 2 इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं। यह इलेक्ट्रिक कार 577 बीएचपी की पावर और 900 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। सिंगल चार्ज पर यह गाड़ी 530 किमी की रेंज देती है। महज 4.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। स्पेक्टर को 22kW AC और 50kW से लेकर 195kW DC चार्जर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। डीसी फास्ट चार्जर की मदद से इसे महज 34 मिनट में 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है।

इस इलेक्ट्रिक कार में चौड़ी और इल्यूमिनेटेड फ्रंट ग्रिल, रीडिजाइन्ड सिग्नेचर स्पिरिट ऑफ एक्सटेसी, 2 डोर सेटअर, 23 इंच की व्हील और स्टारलाइट डोर्स दिए गए हैं। भारत की राजधानी नई दिल्ली स्थित रोल्स रॉयस मोटर कार्स के प्रमुख डीलर यदुर कपूर ने कहा कि उत्तर भारत में रोल्स रॉयस स्पेक्टर ईवी कूपे कार को लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। अपने अत्याधुनिक डिजाइन, शानदार इंटीरियर, इंजीनियरिंग और इनोवेशंस के साथ स्पेक्टर असली रोल्स रॉयस है। 2030 के अंत तक रोल्स रॉयस का पूरा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App