कैंची मोड़ का काम फिर ठप

By: Jan 11th, 2024 12:55 am

पैसे का भुगतान न होने पर कंपनी ने खड़ी की मशीनरी, लेबर भी न के बराबर
निजी संवाददाता- पंडोह
चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंडोह डैम के कैंची मोड़ का पुनर्निर्माण कार्य एक बार फि र से बंद हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टूटे कैंची मोड़ का निर्माण कार्य पिछले 3 दिनों से निर्माण कंपनी द्वारा बंद किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निर्माण कंपनी ने पैसा न मिलने के कारण कार्य पर विराम लगा दिया है। जब तक पूरा पैसा नहीं मिलता है तब तक कार्य आरंभ नहीं होगा। हालांकि निर्माण कंपनी द्वारा कोई भी बयान देने से इंकार किया है। मगर निर्माण स्थल पर खड़ी मशीनरी और लेबर का ना होना साफ दर्शाता है कि निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद है।

बता दें कि इससे पहले भी दो बार निर्माण कार्य पैसा ना मिलने के कारण बंद रह चुका है। जनहित में यह जानकारी अत्यन्त आवश्यक है कि टूटे कैंची मोड़ के कारण मंडी कुल्लू ही नहीं केलांग के तक के लोग व पर्यटक परेशान हैं। सामरिक दृष्टि से भी इस सडक़ मार्ग की बहुत ज्यादा महत्ता है। इसलिए केंद्र से ले कर राज्य सरकार के आला मंत्री व महत्वपूर्ण एजेंसी ने इस कैंची मोड़ के पुनर्निर्माण का जल्द से जल्द पुनर्निर्माण का आश्वासन दिया था। जो आज पांच माह बीतने पर भी पूरा नहीं हो सका है। मौका पर पता चला है कि 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब मात्र 18 मीटर ऊंचा डंगा लगना शेष है। जो केवल 7 दिनों में ही पूरा किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App