नादौन केवी में बढाई जाएं सीटें

By: Jan 31st, 2024 12:16 am

प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से लगाई गुहार, मिला आश्वासन

कार्यालय संवाददाता-नादौन
केंद्रीय विद्यालय नादौन के नए भवन में बच्चों की सीटें प्रति कक्षा बढ़ाने हेतु नगर पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण कपिल की अगवाई में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिला। नादौन विश्राम गृह में स्थानीय लोगों ने ठाकुर से आग्रह किया कि केवी के नवनिर्मित भवन में प्रति कक्षा एक ही सेक्शन में बच्चों को बिठाने की व्यवस्था की है, जो कि बहुत कम है, जबकि काफी संख्या में लोग केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चों का दाखिला करवाना चाहते हैं, लेकिन सीटें कम होने से अधिकांश बच्चे यहां दाखिला लेने से वंचित रह जाते हैं। इस संबंध में अनुराग ठाकुर ने बताया कि आगामी फरवरी माह में केवी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया जाएगा और किराए के भवन में चल रहे स्कूल को यहां शिफ्ट करने की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।

उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि नए भवन के लोकार्पण के बाद यहां सीटें बढ़ाने तथा प्रति कक्षा सेक्शन बढ़ाने के संबंध में शीघ्र कदम उठाया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डा. अशोक शर्मा, शहरी भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष योगराज, राजकुमार सोंधी, नवल अवस्थी, ओंकार शर्मा, हंसराज, श्याम सोनी, यशपाल धीमान, प्रवीण सेठी सहित अन्य शहर वासी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App