सोलन थाना को देश भर में टॉप-10 रैंक, हिमाचल में सर्वश्रेष्ठ, उत्कृष्ट कार्य के लिए हासिल की कामयाबी

By: Jan 19th, 2024 12:06 am

निजी संवाददाता — सोलन

वार्षिक डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन-2023 के दौरान सोलन पुलिस थाना ने देश भर में टॉप-10 रैंक हासिल किया है, जबकि प्रदेश भर में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पहला रैंक मिला है। केंद्रीय ग्रह मंत्री द्वारा देश भर के पुलिस स्टेशन की रैंकिंग की सूची जारी की गई। जानकारी के अनुसार अपराध दर, मामलों की जांच और निपटान, महिलाओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे, संपत्ति अपराध, सार्वजनिक सेवा सहित कई मानकों पर देशभर के पुलिस स्टेशन की रैंकिंग की गई है। इसके अलावा थाना परिसर, बैरक, हवालात की साफ-सफाई की व्यवस्था, शौचालय, बिजली व्यवस्था, मादक पदार्थ की कार्रवाई को शामिल किया गया।

वहीं थाना प्रभारी सहित थाने में तैनात पुलिस कर्मियों का व्यवहार, परिवादियों की सुनवाई, जिसमें खासकर महिला, बच्चे व बुजुर्गों की शिकायत सुनने का तरीका। इसके इलावा स्कूल व कालेज में कितने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाए गए। वहीं आम लोगों से भी थानों के संबंध में उनका पक्ष जाना गया, जिसमें सदर थाना सोलन को यह सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने बताया कि विभिन्न मापदंडों को ध्यान मे रखते हुए भारत सरकार ने उन्हें यह रैंक दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान सोलन शहर के लिए गर्व की बात है। उन्होंने इस सफलता के लिए सभी पुलिस कर्मियों को बधाई दी व जनता का आभार व्यक्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App