युवाओं के हवाले किया खेल मैदान, पलहेड़ी में मंत्री अनमोल गगन ने किया उद्घाटन, ओपन जिम भी खुलेगा

By: Jan 12th, 2024 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर—मोहाली

पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामले, निवेश प्रोत्साहन, श्रम और आतिथ्य विभाग मंत्री, मिस अनमोल गगन मान ने दोहराया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पंजाब के युवाओं के बीच खेल संस्कृति को बढ़ावा देकर उनकी सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। गुरुवार को खरड़ विधानसभा क्षेत्र के पलहेड़ी गांव में एक खेल परिसर का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि ये खेल के मैदान हमारी युवा पीढ़ी में खेल संस्कृति विकसित करके उनके लिए वरदान साबित होंगे। उन्होंने बीडीपीओ से यहां एक ओपन जिम भी स्थापित करने को कहा, ताकि लोग जब भी फुर्सत का समय मिले, व्यायाम कर सकें।

यहां ग्रामीणों को समर्पित परियोजनाओं में 27 लाख रुपए की लागत से एक खेल मैदान, 19 लाख रुपए की लागत से थापर मॉडल सीवर जल निपटान प्रणाली, 17 लाख रुपए की सडक़ें और 6 लाख रुपए की लागत से एक छोटा पार्क शामिल है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मुख्य सडक़ के मिसिंग लिंक समेत सभी लंबित मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा। वहां उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में एसडीएम खरड़ गुरमंदर सिंह, सरपंच कुलविंदर सिंह और ग्राम पंचायत के अन्य सदस्य और ग्रामीण विकास एवं पंचायत अधिकारी शामिल थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App