स्टेट लेवल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

By: Jan 6th, 2024 12:16 am

एहसास क्लब कुनिहार के वैनर तले 64 टीमों में चल रहा मुकाबला, पहले दिन शिमला सुपर किंग रही विजेता

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुनिहार
एहसास क्लब कुनिहार के सौजन्य से हिम एकादश क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज किया गया। जिसमें प्रदेश की 64 टीमें भाग ले रही हे। शुक्रवार को इस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर व्यापार मंडल कुनिहार के प्रधान धीरज ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की वही उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में नरेंद्र कालरा व समाजसेवी संस्था नव चेतना के अध्यक्ष कुलदीप कंवर ने भी अपनी उपस्थ्तिि दर्ज करवाई। इस अवसर पर सर्वप्रथम एहसास क्लब द्वारा स्वर्गीय राजेश ठाकुर राजेश कंपनी के ओनर रहे उनकी छायाचित्र पर पुष्प व दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर महासचिव राहुल कंवर ने बताया कि बड़े भाई राजेश द्वारा ही इस मैदान में एक नेशनल स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत उनके द्वारा ही की गई थी।

एहसास क्लब के अध्यक्ष हरजिंदर ठाकुर ने बताया कि बड़े भाई राजेश ठाकुर एक समाजसेवी भी रहे जिन्होंने हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी है जिसे भुलाया नही जा सकता इस प्रतियोगिता का आगाज शिमला सुपरकिंग और वाइट ईगल सोलन के मैच से हुआ। जिसमें सोलन की टीम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ककी। पहले बल्लेबाजी करते हुए वाइट ईगल सोलन की टीम ने 15 ओवर के मैच में 121 रन बनाए और शिमला सुपर किंग के सामने 122 रन का लक्ष्य रखा। जिसमें शिमला सुपर किंग की तरफ से संजीव ने 45 रनों की नाबाद पारी खेल कर अपनी टीम को 10वें ओवर में ही जीत दिला दी और अगले राउंड में प्रवेश किया। धीरज ठाकुर ने कहा की इस तरह की प्रतियोगिता के होने से आज का युवा नशे से दूर रह सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App