सडक़ों की निगरानी के लिए अत्याधुनिक वाहन, पंजाब के CM भगवंत मान ने सौंपी 144 गाडिय़ां

By: Jan 28th, 2024 12:03 am

 30 किलोमीटर के फासले में होंगी तैनात

दिव्या हिमाचल ब्यूरो—चंडीगढ़
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य में अपनी किस्म की पहली सडक़ सुरक्षा फोर्स की शुरुआत की, जो लोगों की कीमती जानें बचाने के लिए 5500 किलोमीटर सडक़ों की निगरानी करेगी। सडक़ सुरक्षा फोर्स को सडक़ों की कुशलता से निगरानी करने के लिए पहले पड़ाव में 144 अतिआधुनिक वाहन दिए गए हैं। इन वाहनों में 116 टोयोटा हिलक्स और 28 महेंद्रा स्कॉर्पियो शामिल हैं और सडक़ों की निगरानी के लिए यह वाहन हर 30 किलोमीटर के फासले के साथ तैनात किए जाएंगे। इन वाहनों में चार पुलिस कर्मचारियों की टीम होगी, जिसका नेतृत्व पैट्रोलिंग इंचार्ज के तौर पर एएसआई या उससे उच्च रैंक का अधिकारी करेगा।

हर जिले में रोड इंटरसेप्टर तैनात किए जाएंगे, जिनकी निगरानी तीन पुलिस कर्मचारी करेंगे। एसएसएफ के पहले पड़ाव में 1296 नए भर्ती पुलिस कर्मचारियों और मौजूदा 432 कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। यह टीमें आठ घंटे की शिफ्ट के मुताबिक 24 घंटे तैनात रहेंगी, जिस संबंधी उनको पुलिस प्रशिक्षण अकेडमी, कपूरथला में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। ट्रैफिक़ नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए यह वाहन स्पीड गन, अल्कोमीटर, ई-चालान मशीनें और एआई आधारित स्मार्ट प्रणाली जैसे अति आधुनिक उपकरणों से लैस हैं। उनके पास कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के साथ-साथ रीयल-टाइम सीसीटीवी कैमरों वाली रिक्वरी वैन भी होगी। इसके साथ ही सडक़ हादसों की जांच और तकनीकी काम संभालने के लिए मैकेनिकल इंजीनियर, सिविल इंजीनियर और आईटी माहिर भी होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App