छात्रों को डिग्री से पहले नौकरी, झंजेड़ी प्रबंधन ने सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट उपलब्धि के जश्न में मनाया ‘प्लेसमेंट दिवस’

By: Jan 25th, 2024 12:06 am

निजी संवाददाता — मोहाली

चंडीगढ़ गु्रप ऑफ कालेजेज के झंजेड़ी कैंपस को हर साल ग्रेजुएशन से पहले जॉब ऑफर लैटर देने वाला राज्य का पहला कैंपस होने का गौरव प्राप्त है। सीजीसी झंजेड़ी कैंपस द्वारा लगातार हासिल की गई सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए प्रबंधन ने कैंपस में प्लेसमेंट दिवस मनाया। जिक्रयोग है कि बी टैक के विभिन्न स्ट्रीम एबीबीए, एमबीए, बीसीए, बीकाम, फैशन टेक्नोलोजी व खेतीबाड़ी स्ट्रीम के छात्रों की डिग्री जुलाई 2024 में पूरी होनी है, इन विद्यार्थियों के चयन विश्व की चोटी की अंतरराष्ट्रीय कंपनियों व वित्तीय अदारों द्वारा कैंपस में शिरकत करते हुए डिग्री पूरी होने से पहले ही कर लिया गया है।

अब विद्यार्थी जुलाई 2024 में डिग्री पूरी होने के बाद चुनी गई कंपनियों में ज्वाइंन कर लेंगे। इसके अतिरिक्त कैंपस के अधिक्तर विद्यार्थी सबंधित कंपनियों में अंत सेमेस्टर की छह महीने की इंटरनशिप भी ले चुके हैं। इस इंटरनशिप के बाद उसी कंपनी में इंटरनशिप का तुजुर्बा भी उनके लिए आगे जाकर रेलुगर कार्य करने में लाभदायक सिद्ध होगा। इन चुने उम्मीदवारों को आफर लैटर भी दिए जा चुके हैं। किसी भी अदारे में बडे स्तर पर इस प्रकार डिग्री पूरीे होने से पहले विद्यार्थियों को कंपनियों द्वारा चुने जाने का रिकार्ड है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App