सुमित चांगरा ऑस्ट्रेलिया में लेफ्टिनेंट, हिमाचल प्रदेश के गबरू ने विदेश में चमकाया नाम

By: Jan 17th, 2024 9:55 pm

निजी संवाददाता— भोटा

आस्ट्रेलिया की सेना में लेफ्टिनेंट बनकर हिमाचल के गबरू ने प्रदेश सहित देश का नाम चमकाया है। सुमित चांगरा ने आस्ट्रेलियाई सेना में बड़े रैंक पर जगह बनाकर हमीरपुर की ग्राम पंचायत सौर के मन्सूही गांव का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरा हमीरपुर उनके ऊपर नाज कर रहा है। सुमित चांगरा के पिता सुनील चांगरा व माता अंजना चांगरा ऑस्ट्रेलिया में ही निजी नौकरी करते हैं।

सुमित चांगरा के दादा रोशन लाल ने डिप्टी रेंजर के पद पर हिमाचल में ही नौकरी की तथा दादी विमला देवी गृहिणी हैं। सुमित चांगरा ने हाई सेकेंडरी की परीक्षा ऑस्ट्रेलिया के सिडनी तथा मेकाट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई मोनास यूनिवर्सिटी मेलबॉर्न से पूरी की। इसके बाद सुमित चांगरा ने ऑस्ट्रेलिया की फौज में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया। सुमित चांगरा की दादी बिमला देवी ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनके पोते ने पूरे देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App