Tata PUNCH EV भारत में लांच, सिंगल चार्ज में 421KM रेंज का दावा

By: Jan 17th, 2024 1:01 pm

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार Tata PUNCH EV को लांच कर दिया है। Tata PUNCH EV में दो अलग-अलग बैटरी पैक और दो भिन्न पावरट्रेन दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि ये देश की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार है और सिंगल चार्ज में 421 KM की रेंज देती है। Tata PUNCH EV की शुरुआती कीम 10.99 लाख रुपए है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपए है। यदि आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से 21 हजार रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस कार की टेस्ट ड्राइव शुरू कर दी है और इसकी डिलीवरी 22 जनवरी 2024 से शुरू की जाएगी।

Tata PUNCH EV के बारे में बात करें तो कंपनी ने कंपनी ने इसे लांग रेंज और स्टैंडर्स रेंज वेरिएंट में पेश किया है। लांग रेंज वेरिएं में 3 ट्रिम और स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट में 5 ट्रिम शामिल हैं। कंपनी इस कार में 3.3kW का क्षमता का वॉलबॉक्स चार्जर दे रही है। कंपनी के यह कार सनरूफ और बिना सनरूफ दोनों ऑप्शन में आती है। आप Tata PUNCH EV को दो बैटरी पैक ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसमें 25 kWh और 35 kWh बैटरी पैक शामिल है। इसके अलावा कंपनी इस कार में दो चार्जर ऑप्शन भी दे रही है। इसमें पहला 7.2 किलोवाट फास्ट होम चार्जर और दूसरा 3.3 किलोवाट वॉलबॉक्स चार्जर शामिल है। 25 किलोवाट बैटरी पैक की सर्टिफाइट रेंज 421KM है, जबकि 35 किलोवाट बैटरी पैक की सर्टिफाइट रेंज 315KM है। सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, ABS, ESC, ESP, क्रूज कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा जैसी स्टैंडर्ड फीचर्स को शामिल किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App