बेरोजगारों का फूटा गुस्सा; स्कूलों में ज्वाइनिंग मिलने पर श्रीआनंदपुर साहिब में शिक्षा मंत्री के गांव में किया प्रदर्शन

By: Jan 29th, 2024 12:06 am

निजी संवाददाता-श्रीआनंदपुर साहिब

रविवार को ईटीटी टेट पास बेरोजगार 5994 अध्यापक यूनियन ने शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के हलके के गांवों ढेर, महैण, खमेड़ा, मथुरा, महरौली और गंगूवाल सहित और अलग-अलग आधा दर्जन गांवों में रोष रैली निकाली। बेरोजगारों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार प्रचार किया। यह रैलियां दोपहर 1:00 बजे शुरू होकर शाम 5:00 बजे तक जारी रही इस रोष रैली बारे जानकारी देते हुए सूबा कमेटी मेंबर बलिहार बल्ली, परमपाल, बग्गा खुडाल, कुलविंदर बरेटा, परगट सिंह, जस्सी बिल्ला, हरीश कुमार और बंटी अबोहर ने हल्कावासियों को बताया कि हम पिछले 111 दिन से शिक्षा मंत्री के गांव गंभीरपुर में पक्का मोर्चा लगा कर बैठे हैं परंतु शिक्षा मंत्री ने हमारी कोई सार नहीं ली जिस कारण अब हमने अलग-अलग गांवों में रोष रैलियां करने का प्रोग्राम बनाया है ताकि इन हलके के लोगों को भी शिक्षा मंत्री के बारे में पता लग सके हमने अपनी मांगे पंजाब सरकार से मनवाने के लिए हम सडक़ों पर बैठे हैं।

उन्होंने कहा कि समूचा ईटीटी कार्डर अपनी जॉइनिंग की मांग को लेकर पिछले 111 दिन से स्कूली शिक्षा मंत्री हरजोत बैस के गांव में पक्का मोर्चा लगाकर बैठे हैं पर सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही जिसके चलते यह रोष प्रचार किया जा रहा है। यूनियन के नेताओं ने बताया कि यह रैलियां तब तक जारी रहेगी जब तक पंजाब सरकार हमारी 5994 भर्ती का हल करके समूचे कैडर को स्कूलों में ज्वाइनिंग नहीं करवा देता आगुओं ने कहा उक्त ईटीटी 5994 भर्ती संबंधी अगली सुनवाई 30 जनवरी को होनी है इसलिए हम पंजाब सरकार से मांग करते हैं इस सुनवाई के दौरान पुख्ता दस्तावेज पेश करके हमारी भर्ती माननीय हाई कोर्ट से बाहर निकाली जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App