माता मुंडखर देवी मंदिर में चोरी, गहनों पर हाथ साफ

By: Jan 23rd, 2024 12:10 am

निजी संवाददाता- चोलथरा
क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्ति पीठ माता मंदिर मुंडखर में सोमवार रात्रि चोर माता की मूर्ति का चांदी का मुकट, चांदी की आंखें तथा चांदी की जीभ उड़ा ले गए है । चोरों ने माता के मुख्य गल्ले को तोडऩे का भी प्रयास किया किंतु उसको तोडऩे में सफ ल नहीं हो पाए है। रात करीब एक बजे चोर मंदिर में दाखिल हुए और वारदात को अंजाम दिया । तोड़ फ ोड़ की आवाज आने से मंदिर के पुजारी की आंख खुली तो उसने शोर मचाया तो चोर वहां से फ रार हुए । पुजारी ने इस घटना की जानकारी रात को ही मंदिर कमेटी को इसकी सूचना दे दी । सुबह मंदिर कमेटी के आने पर घटना का जायजा लिया गया और उसके उपरांत पुलिस थाना सरकाघाट में रिपोर्ट दर्ज की। मौके पर आई पुलिस ने कमेटी के बयान दर्ज कर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। हालांकि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है ।

सीसीटीवी के एक कैमरे की फु टेज में एक चोर नकाब में नजर आया है। परंतु अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है । चोर ने वारदात के दौरान कैमरे से भी छेड़ छाड़ की है। मंदिर के प्रधान गोवर्धन सिंह ठाकुर ने इस घटना की घोर निंदा की है और ऐसे अपराधी व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती से निपटने की पुलिस से गुहार लगाई है। उधर सरकाघाट डीएसपी संजीव गौतम से हुई बात में इस घटना की पुष्टि हुई है उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर गई थी व जांच में जुटी है उन्होंने विश्वास जताया है कि जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले सलाखों के पीछे होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App