मंडी के ज्यादातर कोचिंग सेंटर में न सीसीटीवी और न ही सिक्योरिटी

By: Jan 15th, 2024 12:45 am

बच्चियों के यौन शोषण केस से डरे अभिभावक, गाइडलाइंस की मांग

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- मंडी
नाबालिग बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें व यौन शोषण के आरोपों में घिरे मंडी के एक ट्यूशन सेंटर एवं कोचिंग अकादमी के मामले का खुलासा होने के बाद जिला भर में अभिभावकों में रोष व डर देखा जा रहा है। इस मामले के सामने आने के बाद ट्यूशन सेंटर एवं अकादमियों की निगरानी और ठोस गाइड लाइन को लेकर मांग उठना शुरू हो गई है। इस मामले से जहां छोटी काशी की साख को भी बट्टा लगा है। सोशल मीडिया पर भी यह मामला वायरल हो रहा है और इसे लेकर लोगों की कई तरह की रोषपूर्ण प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। लोगों ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और बालिकाओं को न्याय दिलाने की मांग की है। इस संबंध में कुछ संस्थाएं आज प्रशासन से मिलने की भी तैयारी में हैं। इस मामले के खुलासे के बाद अभिभावक भी अब अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं। आरोपी शिक्षक एवं संचालक के खिलाफ दो एफआईआर के बाद अब एक और एफआईआर दर्ज हो गई है। एक और बच्ची ने सामने आकर ऐसे ही आरोप लगाए हैं। आने वाले दिनों में और बालिकाएं भी सामने आ सकती हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी उच्च शिक्षित है और अच्छे परिवार से भी संबंध रखता है। सेंटर पिछले दो साल से भी अधिक समय से चल रहा है और शिकायतें पिछले एक वर्ष के अंतराल की बताई जा रही हैं। हालांकि इसका खुलासा अब जाकर हुआ है। वहीं पीडि़त बालिकाएं भी शहर के नामी स्कूलों की छात्राएं हैं।

आरोपी कोर्ट से अंतरिम जमानत ले चुका है, लेकिन उस पर कानून का शिकंजा कसना भी तय माना जा रहा है। ट्यूशन सेंटर हर रोज दर्जनों बच्चे पढऩे आते हैं। जिनमें से अब कई और शिकायतें सामने आ रही हैं। बता दें कि मंडी जिला में इस समय दर्जनों के हिसाब से ट्यूशन सेंटर व अकादमी चल रही हैं। जिनमें हजारों बच्चे टयूशन व कोचिंग ले रहे हैं, लेकिन टयूशन सेंटर व कोचिंग अकादमियों पर किसी तरह का कोई कंट्रोल व निगरानी प्रकिया नहीं है। मंडी जिला की कई कौचिंग अकादमी में अन्य राज्यों से आकर भी शिक्षक पढ़ा रहे हैं। जिनके पास टीचिंग की बेसिक बीएड जैसी डिग्री भी नहीं है। ज्यादातर टयूशन सेंटर व कोचिंग अकादमी में सीसीटीवी तक नहीं हैं। न ही इन अकादमी की कोई रजिस्टे्रशन तक है। इसके साथ सिक्योरिटी गार्ड व अन्य सुविधाएं भी नहीं हैं। कई कोचिंग अकादमी में सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे कक्षाएं लगाई जाती हैं। अभिभावकों का कहना है कि कोचिंग अकादमी के लिए प्रदेश सरकार सख्त गाइड लाइन जारी करे। सभी कक्ष व क्लासरूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने अनिवार्य किए जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App