झगड़ते-झगड़ते ब्यास में गिरे दो लोग, 36 घंटे बाद भी सुराग नहीं

By: Jan 3rd, 2024 12:16 am

एसडीआरएफ के बाद एनडीआरएफ व विशेष गोताखोर भी लगाए
मनाली घूम कर वापस जाते समय जिंदगी पर भारी पड़ गया झगड़ा
फाच्र्यूनर मालिक जालंधर और टै्रवलर चालक करसोग का

स्टाफ रिपोर्टर- मंडी
हिमाचल प्रदेश के मंडी मुख्यालय में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे पर ब्रिंदावणी के पास सोमवार की रात झगड़े के बाद ब्यास में गिरे दो लोगों का कोई अता पता नहीं चल सका है। 36 घंटे बाद भी न तो लापता दो लोगों का पता चला है और न ही कोई ठोस सुराग मिला है। एसडीआरएफ के बाद प्रशासन एनडीआरएफ को भी सर्च आपरेशन लगा दिया है, लेकिन इसके बाद मंगलवार को पूरा दिन सर्च करने पर भी कुछ हासिल नहीं हुआ है। प्रशासन ने अब सुंदरनगर से बीबीएमबी के विशेष गोताखोर बनाने का भी निर्णय लिया है। लापता लोगों में फाच्र्यूनर चालक अमनदीप निवासी जालंधर और टै्रवलर चालक गंगा राम करसोग का रहने वाला है। अमनदीप अपने पत्नी व बेटे के साथ नया साल मनाने के लिए मनाली आया हुआ था। मनाली में घूमने के बाद मंडी के पास एक छोटे से झगड़े ने पूरे परिवार को दुखों के पहाड़ के नीचे डूबो दिया है। अमनदीप की पत्नी व बेटे को प्रशासन ने शहर में गुरूद्वारे में ठहराया है। जालंधर से अमनदीप के अन्य परिजन भी मंडी पहुंच चुके हैं। इसी तरह से करसोग के गंगा राम के परिजन भी मंडी आ गए, लेकिन दोनों परिवारों के लिए मंगलवार का दिन भारी गुजरा है। बुधवार को अब सर्च आपरेशन फिर से जारी रहेगा। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर पंजाब नंबर की फ ाच्र्यूनर गाड़ी व हिमाचल नंबर की ट्रैवलर मनाली से पंजाब की ओर जा रहे थे।

मंडी शहर से महज 3 किलोमीटर दूर बिंद्रावणी के पास दोनों गाडिय़ों के चालक ओवरटेक को लेकर आपस में भिड़ गए। इस दौरान लड़ते हुए दोनों चालक ढांक से गिरकर ब्यास नदी की ओर जा गिरे। मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे ही दोनों चालकों को ब्यास नदी में गिरते देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी। इसके बाद सोमवार रात को भी प्रशासन से सर्च आपरेशन चलाया, लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण दोनों का कुछ पता नहीं चल सका। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम को ब्यास नदी की ओर खून से सना हुआ जूता और एक मोबाइल मिला है। जिसके बाद मंगलवार को भी पूरा दिन सर्च आपरेशन जारी रहा परंतु टीम के हाथ कुछ नहीं लगा। अब सुंदरनगर से गोताखोरों को बुलाया जा रहा है, जो इस सर्च आर्पेशन को जारी रखेंगे। पंजाब का अमनदीप कपड़ा व्यापारी है और और अपनी पत्नी व बच्चे के साथ मनाली से वापस पंजाब जा रहा था। वहीं ट्रैवलर का चालक कसोग का बताया जा रहा है। घटना स्थल पर प्रशासन के अधिकारी, पुलिस जवान, सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर, एएसपी मंडी सागर चंद्र, वार्ड पार्षद राजेद्र मोहन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने घटना की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App