फेड के ब्याज दर में कटौती में विलंब की अनिश्चितताओं का बाजार पर रहेगा असर

By: Jan 8th, 2024 12:31 am

मुंबई – विश्व बाजार के कमजोर रुझान के दबाव में बीते सप्ताह मामूली गिरावट में रहे घरेलू शेयर बाजार पर अगले सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के निकट भविष्य में ब्याज दर में कटौती करने में विलंब होने को लेकर बनी अनिश्चितताओं का असर रहेगा। बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 214.11 अर्थात 0.3 प्रतिशत की गिरावट लेकर सप्ताहांत पर 72026.15 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 20.6 अंक यानी 0.1 प्रतिशत फिसलकर 21710.80 अंक पर रहा। वहीं, समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली हुई, जिससे बाजार को समर्थन मिला। इससे मिडकैप 867.33 अंक अर्थात 2.4 प्रतिशत की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 37706.55 अंक और स्मॉलकैप 1145.63 अंक यानी 2.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 43819.39 अंक पर पहुंच गया। विश्लेषकों के अनुसार, “सप्ताह की शुरुआत फेड रिजर्व के भविष्य में ब्याज दर में कटौती, वैश्विक मुद्रास्फीति में कमी और बांड यील्ड में नरमी को लेकर बढ़ी उम्मीद के साथ मजबूत हुई। हालांकि, लाल सागर तनाव के साथ-साथ चीन और यूरोजोन विनिर्माण के कमजोर आंकड़ों पर चिंताओं के कारण बाजार सपाट बंद हुआ। फेड मिनट्स ने भविष्य में ब्याज दर में कटौती में विलंब ने चारों ओर अनिश्चितता बढ़ा दी है।

वैश्विक चिंताओं के बीच और आगामी कमाई के सीजन में नरमी की उम्मीद में आईटी और ऑटो क्षेत्रों ने पूरे सप्ताह कमजोर प्रदर्शन किया। इसके विपरीत, मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट ने खुदरा क्षेत्र से उत्साहित होकर अपनी तेजी जारी रखी। विशेष रूप से, मजबूत मांग की उम्मीदों और बैंकों द्वारा घोषित आकर्षक आवास ऋण वितरण आंकड़ों से प्रेरित होकर रियल्टी क्षेत्र शीर्ष समूह के रूप में उभरा है। विश्व बाजार के सकारात्मक रुख के बीच स्थानीय स्तर पर चौतरफा लिवाली की बदौलत सोमवार को सेंसेक्स 31.68 अंक बढ़कर 72,271.94 अंक और निफ्टी 10.50 अंक की बढ़त के साथ 21,741.90 अंक पर रहा। वहीं, चीन के मिश्रित आर्थिक आंकड़ों से एशियाई बाजार में आई गिरावट से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से मंगलवार को सेंसेक्स 379.46 अंक की गिरावट लेकर 71,892.48 अंक और निफ्टी 76.10 अंक लुढ़ककर 21,665.80 अंक रह गया।

इसी तरह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती शुरू करने की उम्मीद धूमिल पड़ने से विश्व बाजार में आई गिरावट से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर आईटी, धातु और टेक समेत छह समूहों में हुई बिकवाली से बुधवार को सेंसेक्स 535.88 अंक का गोता लगाकर 71,356.60 अंक और निफ्टी 148.45 अंक लुढ़ककर 21,517.35 अंक रह गया। वहीं, विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत गुरुवार को सेंसेक्स 490.97 अंक की उड़ान भरकर 71,847.57 अंक और निफ्टी 141.25 अंक की तेजी लेकर 21,658.60 अंक पर पहुंच गया। विश्व बाजार में गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर आईटी, कैपिटल गुड्स, टेक और इंडस्ट्रियल्स समेत पंद्रह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत शुक्रवार को सेंसेक्स 178.58 अंक मजबूत होकर 72,026.15 अंक और निफ्टी 52.20 अंक चढ़कर 21,710.80 अंक पर पहुंच गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App