‘दिव्य हिमाचल’ पढ़ते-पढ़ते लखपति बने हमीरपुर के विजय कुमार, प्रधान संपादक ने किए सम्मानित

By: Jan 14th, 2024 10:39 pm

‘कौन बनेगा लखपति योजना’ के विजेता को मिला एक लाख का चैक

लखपति विजय बोले, सभी को पढऩी चाहिए ‘दिव्य हिमाचल’

स्टाफ रिपोर्टर — धर्मशाला
‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप द्वारा आयोजित ‘कौन बनेगा लखपति’ योजना में हमीरपुर के विजय कुमार लखपति बने हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ के ग्रैंड फिनाले के दौरान पीजी कालेज धर्मशाला के ऑडिटोरियम में मुख्यातिथि पर्यटन निगम के अध्यक्ष एवं नगरोटा बगवां के विधायक आरएस बाली व ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रधान संपादक अनिल सोनी ने उन्हें एक लाख रुपए का चैक भेंट किया। इसके साथ ही विजेता को हिमाचली शॉल और टोपी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान समस्त ऑडिटोरियम तालियों की गडग़ड़हाट से गूंज उठा। एक लाख का इनाम जीतने वाले हमीरपुर के विजय कुमार की पत्नी व परिवार भी सम्मान समारोह का हिस्सा बने। इस दौरान विजय कुमार ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि देवभूमि के अपने समाचार पत्र को पिछले 17 सालों से लगातार पढ़ते आ रहे हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ में उन्हें देश-दुनिया की हर अपडेट के साथ-साथ धार्मिक आस्थाओं, युवाओं के रोजगार-स्वरोजगार सहित अन्य हर प्रकार की जानकारी भी मिलती है।

‘कौन बनेगा लखपति योजना’ में उनके परिवार ने ही उन्हें भाग लेने के लिए प्रेरित किया और वह विजयी बने हैं। सभी लोगों को ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र जरूर पढऩा चाहिए। इसने उन्हें चाहे अब एक लाख का इनाम भी मिला है, लेकिन इससे पहले भी उनके परिवार के लिए ज्ञान का भंडार ‘दिव्य हिमाचल’ के माध्यम से मिलता रहा है। ज्ञात रहे कि ‘दिव्य हिमाचल’ ने अपने पाठकों के लिए ‘कौन बनेगा लखपति’ के नाम से इनामी योजना निकाली थी, जिसके तहत ग्राहकों को अखबार में छपे 120 कूपन में से 100 कूपन एकत्रित कर प्रतियोगिता फार्म में चिपका कर ‘दिव्य हिमाचल’ कार्यालय में भेजने थे। इस योजना में लगभग पांच हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App