बिजली बोर्ड में ज्वाइनिंग का इंतजार; भरे जाने हैं 112 पद, दस नवंबर को निकला था परिणाम

By: Jan 13th, 2024 9:43 pm

विशेष संवाददाता-शिमला

बिजली बोर्ड में इलेक्ट्रिशियन के पद अभी तक नहीं भरे जा सके हैं। इलेक्ट्रिशियन पोस्ट कोड 973 के लिए 112 पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी। इस परीक्षा का परिणाम दस नवंबर को सामने आया था, लेकिन परिणाम निकलने के बाद अभी तक चयनित अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग नहीं हो पाई है। बीते करीब दो महीनों से चयनित अभ्यर्थी तैनाती का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इलेक्ट्रिशियन पोस्ट कोड 973 की परीक्षा का आयोजन हमीरपुर चयन बोर्ड ने किया था, लेकिन बोर्ड के भंग होने के बाद रिजल्ट बनाने का जिम्मा लोक सेवा आयोग को सौंपा था। लोक सेवा आयोग ने दस नवंबर को परिणाम निकाल दिया, लेकिन परिणाम घोषित होने के बावजूद अभ्यर्थियों की तैनाती नहीं हो पाई है और अभी तक सभी अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं।

अभ्यर्थियों का कहना है कि परिणाम को लेकर स्थिति अभी भी साफ नहीं है। बिजली बोर्ड में पूछे जाने पर फाइल के सचिवालय में होने की बात कही जाती है जबकि सचिवालय में पूछने पर फाइल के बोर्ड में होने और परिणाम जल्द निकालने का भरोसा दिया जाता है, लेकिन अभी तक परिणाम सामने नहीं आ पाए हैं। उधर, बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड जल्द ही परिणाम घोषित करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड इस पूरे मामले में उचित कदम उठाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App