हरोली में दूर की जाएगी पानी की किल्लत

By: Jan 10th, 2024 12:54 am

डिप्टी सीएम बोले,74 करोड़ से शुरू होगी एरिया सिंचाई योजना के चरण-दो
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में बीत एरिया सिंचाई योजना के चरण-दो को 74 करोड़ रुपए की लागत से शुरू किया जाएगा, जिसकी व्यापक योजना बनाकर तैयार कर ली गई है। इसकी स्वीकृति लेकर इस योजना को तय समय में पूरा किया जाएगा, ताकि बीत क्षेत्र का हर खेत पानी से सिंचाई योग्य हो सके। उन्होंने कहा कि बीत एरिया सिंचाई योजना चरण एक को बाथू से पानी उठाकर शुरू किया गया। 20 करोड रुपए की लागत से इस योजना की पाइपों को बदलने का काम किया जा रहा है। जबकि चरण 2 को बीत क्षेत्र की धरती पर ही शुरू किया जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हर घर हर खेत को पानी हमारा लक्ष्य रहा है, जिसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। बीत एरिया जिसे कभी पथरीली भूमि कहा जाता था, पानी का आकाल रहता था, उस क्षेत्र को पानी की सुविधा से जोडक़र आगे बढऩे का काम हो रहा है।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 46 करोड रुपए की लागत से सिंचाई योजना बनाई गई है, इसका लाभ क्षेत्र के गांवों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरोली क्षेत्र में दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट पंडोगा-तयूडी-पुल है जो हमारी घोषणा और वायदा रहा है, इसको पूरा करने के लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं, इसको जल्द शुरू करवाया जाएगा और यह पुल भी हरोली के विकास में नया मील पत्थर होगा। उन्होंने कहा कि हरोली-रामपुर लगातार आकर्षण का केंद्र बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुल पर कैमरे लगा दिए गए हैं, ताकि आसमाजिक तत्व कोई गतिविधि ना कर सके, सेल्फी प्वाइंट लगाए गए हैं, पानी पीने के लिए स्थान बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस पुल पर तिरंगा झंडा जल्द लगाया जाएगा। पुल के समीप सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता का कार्यालय बनेगा, ट्रैफिक पार्क बनने जा रहा है, विश्राम गृह बनने जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App