अमृतसर में नशा-हथियार जब्त; 19 किलो हेरोइन, सात पिस्तौल और 23 लाख ड्रग मनी सहित दो काबू

By: Jan 1st, 2024 12:08 am

मनप्रीत कौर—अमृतसर

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी सोच अनुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए जारी मुहिम के दौरान पंजाब पुलिस ने रविवार को अमरीका आधारित तस्कर मनप्रीत उर्फ मनु महावा की तरफ से सीमा पार से चलाए जा रहे नशे और हथियारों की तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश करते हुए अमृतसर से दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया है। डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस पंजाब गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान संदीप सिंह उर्फ लाडी निवासी गुरु की वडाली, अमृतसर और रोशन निवासी हीर अमृतसर के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने मुलजिमों के कब्ज़े से 19 किलो हेरोइन, 23 लाख रुपए की ड्रग मनी, सात पिस्तौल, जिनमें एक नौ एमएम की अत्याधुनिक ग्लोक पिस्टल, तीन .30 बोर के पिस्तौल और तीन .32 बोर के पिस्तौल शामिल हैं, इसके अतिरिक्त पाकिस्तान मोहर वाला गोला-बारूद, नोट गिनने वाली मशीन और ड्रोन का रिमोट कंट्रोलर और स्पेयर पंखे भी बरामद किए हैं।

इसके साथ ही पुलिस ने उनकी हुंडयी वर्ना कार, जिसमें वह हेरोइन की खेप स्पलाई करने जा रहे थे, वह भी ज़ब्त कर ली है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि उक्त मुलजिम अमरीका आधारित तस्कर मनु महावा के सीधे संपर्क में थे और पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी करके राज्य भर में इसको स्पलाई कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि मुलजिमों के अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के इलावा अमृतसर कमिशनरेट पुलिस की टीमें इस मामले की वित्तीय नज़रिए से जांच भी कर रही हैं, जिससे हवाला लिंक और जायदाद के विवरणों संबंधी पता करके उनको फ्रीज़ किया जा सके। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App