रबी की फसलों पर मौसम की मार, हालात खराब

By: Jan 2nd, 2024 12:02 am

बारिश नहीं हुई तो पैदावार का और बुरा होगा हाल

कार्यालय संवाददाता-गोहर
मंडी जिले में करीब 60 हजार हेक्टेयर रकबे में बीजी गई गेंहू व मटर की फसल सूखे की चपेट में आ गई है। लिहाजा सप्ताह भर के भीतर यदि बारिश नहीं हो पाई तो ये फसलें तबाही के कगार पर पहुंच जाऐगी। कृषि विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस बार मंडी जिले के समस्त 10 खडों में लगभग 60 हजार हेक्टेयर भूमि पर किसानों ने गेहंू व मटर जैसी नगदी फसल की बीजाई की है। अब खेतों में नमी के अभाव से रबी की फसलें 50 फिसदी से अधिक सुखे की चपेट में आने से बबाज़्द होने के कगार पर पहुंच चुकी है। लम्बे समय से चल रहे इस सुखे को लेकर किसानों के चेहरों पर चिंता की लकिरें झलक रही है। क्षेत्र के अग्रणी किसानो का मानना है कि यदि सुखे का यह दौर कुछ और समय तक जारी रहा तो उन्हे रोजी रोटी के लाले पड़ सकते है। क्षेत्र के उन शिक्षित बेरोजगारों जो नगदी फसलों का उत्पादन कर रहे है, का कहना है कि सरकार उनके उत्थान हेतू विभिन्न क्षेत्रों में उठाऊ सिंचाई योजनाओं को स्थापित करने में नाकाम साबित हुई है। जिससे उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।

भले ही कुछ समय पूवज़् समीपवर्ति पहाडिय़ों पर हल्का हिमपात हुआ हो, लेकिन निचले क्षेत्रों में लगातार चल रहे सुखे ने जहां एक ओर रबी की तमाम फसलों को अपनी चपेट में ले लिया है, वहीं दुसरी ओर सेब व पलम जैसे बगीचों में भी सुखे के चलते आने वाली फ्लावरिंग पर विपरित असर पड़ सकता है। मक्की, मटर व गेहंू उत्पादन क्षेत्र में जिला भर में पहले पायदान पर रहने वालेे गोहर क्षेत्र को अब पिछले कुछ सालों से सुखे ने चपेट में ले लिया है। इससे जहंा एक ओर फसल उत्पादन में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं किसानों की आथिज़्क स्थिति भी बद से बदतर हो रही है। क्षेत्र के किसानों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि गोहर की पंचायतों को प्राथमिकता के आधार पर सिंचाई सुविधा प्रदान की जाए ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App