युवाओं को बनाएंगे ठेकेदार; सीएम ने स्वामी विवेकानंद को किया नमन, सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्र में दी जाएगी ट्रनिंग

By: Jan 13th, 2024 12:07 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो —चंडीगढ़

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वामी विवेकानंद को नमन किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह उस वक्त नरेंद्र ने पूरे विश्व में भारत का संदेश दिया, वैसे ही मौजूदा समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ा रहे हैं। योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान की बात हो या फिर गीता जयंती का अंतरराष्ट्रीय स्वरूप, यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय संस्कृति विदेश तक पहुंचाई है। आज हमारा देश याचक नहीं बल्कि हर मुद्दे पर गंभीर पक्ष रखने वाला देश है। सीएम मनोहर लाल ने बताया कि शुक्रवार शाम को एचटीईटी गु्रप-डी परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा।

करीब 3.25 लाख युवाओं ने परीक्षा दी। करीब 13 हजार से अधिक युवाओं को गु्रप-डी की नौकरी मिलेगी। सीएम मनोहर लाल ने मिशन 60 हजार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 60000 अंत्योदय परिवारों के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। 7500 वन मित्र, 15000 अनुबंधित कर्मचारी, 10000 ट्रेंड वर्कर फैक्टरी में, 15000 सिविल इंजीनियरिंग के ठेकेदार और 7500 अटल सेवा केंद्र के ऑपरेटर भर्ती किए जाएंगे। सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्र में ट्रेनिंग देकर युवाओं को नए ठेकेदार बनाया जाएगा। एक साल तक तीन लाख रुपया तक का बिना गारंटी का लोन मुहैया कराया जाएगा। अगर यह युवा अपने गांव और क्षेत्र में 25 लाख रुपया तक का कार्य करते हैं तो कोई गारंटी नहीं ली जाएगी। सीएम ने बताया कि 110000 नौकरी अभी तक मौजूदा सरकार में दी गई हैं। 60 हजार नौकरियां जल्द ही प्रदेश के युवाओं को मिशन मेरिट के आधार पर दी जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App