सीयू के लिए बूट पॉलिश कर जुटाएंगे धन, ABVP का सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन का आगाज

By: Jan 1st, 2024 9:20 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — धर्मशाला

नए साल की शुरुआत से ही सीयू धर्मशाला के मु्द्दे पर सरकार के खिलाफ हर दिन आंदोलन होगा। सरकार 30 करोड़ नहीं दे सकती है, तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बूट पॉलिश कर धन इक_ा कर सरकारी खजाने में जमा करवाएंगे। ये शब्द अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा ने सोमवार को धर्मशाला में कहे। उन्होंने प्रदेश सरकार की मंसा पर सवाल खड़े करते हुए बड़ा आंदोलन छेडऩे का ऐलान किया। राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा ने कहा कि सरकार पिछले कई महीनों से जिस (जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) की रिपोर्ट को आने के लिए सीएम कह रहे हैं, वह जून, 2023 की आ चुकी है, जिसमें साफ लिखा है कि भूमि निर्माण करने योग्य है। सीयू के एक भवन का निर्माण जदरंगल में होना है, जिसके लिए वन विभाग को सरकार को 30 करोड़ जमा करवाने हैं, लेकिन सरकार जनता को गुमराह कर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि दो से 10 जनवरी के मध्य विद्यार्थी परिषद जिला कांगड़ा के सभी प्रतिनिधियों व पूर्व प्रत्याशियों को इस विषय को लेकर ज्ञापन देगी।

10 से 22 जनवरी के बीच जिला कांगड़ा के प्रतिष्ठित लोगों से इस मुद्दे को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए विद्यार्थी परिषद आग्रह करेगी। 22 से 31 तक कांगड़ा के सभी युवक मंडलों, महिला मंडलों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नुकड़ सभा का आयोजन करेगी। पहली से छह फरवरी तक शिक्षण संस्थानों और शहरों में सीयू के मुद्दे को लेकर पर्चा वितरण किया जाएगा। सात से 13 फरवरी तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। 15 को इकाई स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे। 16 से 19 फरवरी तक केंद्रीय विश्वविद्यालय के मुद्दे को लेकर जीमेल और पोस्टकार्ड के माध्यम द्वारा पीएमओ, सीएमओ, प्रदेश और देश के शिक्षा मंत्री को चि_ियां भेजी जाएंगी। 20 को धर्मशाला के कचहरी में बूट पॉलिश कर प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जाएगा। 23 को धर्मशाला में प्रदर्शन किया जाएगा। 24 को ट्विटर ट्रेडिंग की जाएगी। 27 को विद्यार्थी परिषद शिक्षा बंद करके प्रदेश सरकार के नकारात्मक रवैये के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। पहली मार्च को सीयू के नाम पर की जारी राजनीति के खिलाफ प्रदेश सरकार की शव यात्रा परिषद द्वारा निकाली जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App