युवाओं ने तंबाकू मुक्त जीवन का लिया प्रण

By: Jan 13th, 2024 12:18 am

एंजेल दिव्यांग आश्रम में राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यशाला एसपी अशोक रतन ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

कार्यालय संवाददाता- नूरपुर
नाडा इंडिया फाउंडेशन के तत्त्वावधान में शुक्रवार को प्रदेश स्थति एंजेल दिव्यांग आश्रम में राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नूरपुर के माननीय एसपी अशोक रत्तन मुख्यातिथि थे। कार्यक्रम में तीन विधानसभाओं के 15 युवा क्लब एवं महिला मंडलों ने भाग लिया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए माननीय अशोक रत्तन ने बताया कि तंबाकू का उपयोग युवाओं के लिए एक धीमा जहर साबित होता है। तंबाकू नियंत्रण के तहत कोटपा अधिनियम के अंतर्गत स्कूलों के आसपास इस पर विशेष नजर रखनी चाहिए। स्कूलों के उपयोग कोटपा का सख्ती से पालन हो यह जरूरी है।

यह सुखद है कि नियमों का शक्ति से पालन किया जा रहा है। इस अवसर पर उपस्थिति साहित्यकार पंकज दर्शी ने बताया कि सृजन कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को इनोवेशन और इन्नोवेटिव कार्यक्रमों से जोडऩे के प्रयास किया जा रहे हैं। इस दिशा में लिए गए प्रयास युवा व्यवहार में बड़े बदलाव करने में सक्षम हैं। बात को बढ़ाते हुए नेहरू युवा केंद्र के नरेश कुमार ने कोटपा अधिनियम में तंबाकू खरीददार की मौजूदा आयु 18 से बढ़ाकर 21 करने का समर्थन किया। नाडा इंडिया के मंगल सिंह ने कहा कि नाडा यंग इंडिया तंबाकू मुक्त हिमाचल और युवा के लिए सदैव से संघर्षरत है। युवा दिवस जैसे महत्त्वपूर्ण दिन युवाओं के लिए नव संचार का बड़ा स्रोत होते हैं। यह दिन युवाओं के सपनों को संबल देता है। युवा दिवस का कार्यक्रम प्रतिभागियों के उत्साह एवं विश्वास से बेहद सफल रहा। कार्यक्रम हनुमान युवक मंडल, परशुराम युवक मंडल, नोबल कम्युनिटी फाउंडेशन एवं एंजेल दिव्यांग की मौजूदगी ने सकारात्मक संदेश दिया कि भविष्य की राह कठिन जरूर किंतु नामुमकिन नहीं। हिमाचल जो अपने मनमोहक परिदृश्यों और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है। युवा शक्ति के लिए जाना जा रहा है। तंबाकू के विरुद्ध मुहिम के लिए भी जाना जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App