डाइट सोलन में जुटे 156 शिक्षक

By: Feb 14th, 2024 12:10 am

जेनेरिक इशू विषय से रू-ब-रू करवाने के लिए शिक्षा विभाग ने लगाया प्रशिक्षण शिविर

सिटी रिपोर्टर-सोलन
जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट सोलन में छठी से नोंवी और दसवी कक्षा के शिक्षकों के लिए स्टार्स के सौजन्य से जेनेरिक इशू विषय आधारित(मैथ, सोशल साइंस, संस्कृत) प्रशिक्षण डाइट सोलन में शुरू हो गया है। कार्यशाला 17 फरवरी तक चलेगी। इस कार्यशाला का आरंभ जिला परियोजना अधिकारी सोलन एवं प्रधानाचार्य डाइट डा. शिव कुमार शर्मा ने किया।

उन्होंने सोलन के नौ ब्लॉक से आए 81 टीजीटी सोशल साइंस और 75 मैथ और संस्कृत के शिक्षक (कुल 156 शिक्षक) का स्वागत करते हुए कहा की यहां पर लिए गए प्रशिक्षण को वह अपने-अपने स्कूलों के बच्चों तक अवश्य पहुंचाए, जिससे बच्चो को भी लाभ हो सके। कार्यशाला के समन्वय रविंदर सिंह ने मंच का संचालन किया। बताया की युवा हमारे देश का आने वाला भविष्य है। यह जानकारी डाइट मीडिया प्रभारी पंकज धौटा ने देते हुए कहा की कार्यशाला में विषय को किस तरह स्पष्ट और सटीक तरीके से बच्चों का ज्ञान बढ़ाया जाए। जिससे बच्चो की पढ़ाई लिखाई में दिलचस्पी बनी रहे। न्यू एजुकेशनल पालिसी, रिफ्लेक्टिव टीचिंग, आरटीआई आदि पर विशेष रूप से जानकारी दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App