फोस्टर केयर स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ ले रहे ऊना के 197 छात्र

By: Feb 8th, 2024 12:17 am

उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन

दव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में बाल कल्याण समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों बारे विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान उपायुक्त जतिन लाल ने बाल कल्याण समिति को नेशनल करियर सॢवस सेंटर का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि संस्थान में रह रहे बच्चों को सभी मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि मलाहत में गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र में शिक्षा ग्रहण कर रहे प्रवासी बच्चों को स्कूल भवन और शौचालय के अतिरिक्त अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उपायुक्त ने बाल कल्याण समिति को निर्देश दिए कि यदि बाल कल्याण से संबंधित समिति के पास कोई भी मामला आता है तो उनके ध्यान में अवश्य लाया जाए, ताकि समय पर उस मामले का निस्तारण किया जा सके। उपायुक्त ने बताया कि जिला में स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर योजना के तहत पिछले तीन माह में तीन मामले अनुमोदित किए गए हैं।इसके अतिरिक्त जिला में कुल 197 बच्चों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि स्पॉन्सरशिप एंड फोस्टर केयर योजना के अंतर्गत पात्र बच्चों को प्रत्येक माह 4 हजार 5 सौ रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। बाल कल्याण समिति द्वारा संप्रेक्षण गृह एवं विशेष गृह संस्थान समूर कलां और प्रेम आश्रम का भी समय-समय पर निरीक्षण करके बच्चों के रहने व खाद्य सामग्री को जांचा जाता है। समिति ने जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला का भी निरीक्षण किया और बच्चों को नैतिक संस्कारों को अपनाने के साथ-साथ तनाव मुक्त जीवन व्यतीत करने बारे जानकारी दी। बैठक में समिति द्वारा विभिन्न योजनाओं, पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, बाल विवाह संबंधी कानून व बच्चों से संबंधित अन्य विषयों तथा विभाग द्वारा बच्चों के लिए संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं बारे अवगत करवाया गया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष मीनाक्षी राणा, सदस्य श्याम लाल मल्होत्रा, राज कुमारी, रीना कुमारी व सुरेश कुमार उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App