पांच गांवों की 556 हेक्टेयर कृषि भूमि होगी तर, कैबिनेट मंत्री ने दो सिंचाई परियोजनाओं का किया शुभारंभ

By: Feb 21st, 2024 12:06 am

कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने 4.45 करोड़ की दो सिंचाई परियोजनाओं का किया शुभारंभ

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

पंजाब के जल संसाधन और भूमि एवं जल संरक्षण मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने मंगलवार को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तलवंडी भाई और जीरा में क्रमवार चार और आठ एमएलडी की क्षमता वाले संशोधित ट्रीटिड पानी आधारित सिंचाई प्रोजेक्टों का उद्घाटन किया। कुल 4.45 करोड़ रुपए की लागत के साथ बनाए गए इन दोनों प्रोजेक्टों से पांच गांवों के 360 किसान परिवारों की 556 हेक्टेयर कृषि जमीन को लाभ मिलेगा। इस मौके पर अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने राज्य के किसान भाईचारे को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार की वचनबद्धता को दोहराया और कहा कि किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए पानी मुहैया करवाना सरकार की प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि नहरी पानी आधारित खालों को बहाल करने की मुहिम के अंतर्गत लगभग 14000 से अधिक खाले बहाल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सण् भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा पिछले 2 सालों में भूजल पर निर्भरता घटाने के लिए नहरी पानी आधारित सिंचाई सहूलतों को उत्साहित करने को बढ़ा प्रोत्साहन मिला है।

उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए संशोधित पानी का प्रयोग भीए नहरी पानी के अधिक से अधिक प्रयोग करने की तरह एक अहम कदम है क्योंकि यह पानी पहले ड्रोनों में जाता थाए जबकि अब कृषि में इस्तेमाल किया जा सकेगा। राज्य के संशोधित (ट्रीटिड) वाटर प्रोग्राम पर ज़ोर देते हुए सण् चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने बताया कि अब तक राज्य में 60 एसटीपीज से 340 एमएलडी संशोधित पानी का प्रयोग करके प्रोजेकट शुरू किए गए हैं, जिससे लगभग 11000 हेक्टेयर कृषि क्षेत्रफल को फ़ायदा हो रहा है और अगले फसली सीजन तक संशोधित पानी का प्रयोग 600 एमण्एलण्डी तक बढ़ा दिया जाएगा, जिससे 25000 हेक्टेयर से अधिक कृषि योग्य ज़मीन को लाभ होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App