13 ओडीआर सडक़ों को 9.39 करोड़, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी में विशेष सुधार को दी मंजूरी

By: Feb 13th, 2024 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी जिले की 13 ओडीआर सडक़ों की विशेष मरम्मत एवं सुधार के लिए प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है। इस प्रोजेक्ट पर 9.39 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत आएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इन परियोजनाओं में 25.36 लाख रुपए की लागत से भिवानी जिले में गांव कौंट मानहेरू से नांगल तक 0.350 किलोमीटर लंबी सडक़, 48.49 लाख रुपए की लागत से गांव नवा से लोहानी 3.900 किलोमीटर सडक़, 1.13 करोड़ रुपए की लागत से 1.900 किमी लंबी संजय मेमोरियल इंस्टिट्यूट एप्रोच सडक़, 12.14 लाख रुपए की अनुमानित लागत से 0.265 किमी कृष्णा कॉलोनी एप्रोच सडक़ तथा 43.36 लाख रुपए की अनुमानित लागत से सिटी रेलवे स्टेशन रोड (बाल भवन) से भिवानी चांग रोड 0.350 किमी तक का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य शामिल है।

इसके अलावा, 64.95 लाख रुपए की अनुमानित लागत से 1.400 किमी मानहेरू से मध-माधवी सडक़, 2.04 करोड़ करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से गांव नीमरीवाली से रूपगढ़ तक 4.20 किमी लंबी सडक़, 70.25 लाख रुपये की लागत से गांव रूपगढ़ नंदगांव नरसिंहवास 5.250 किमी लंबी सडक़, 80.90 लाख रुपये की लागत से गांव धिराणा कलां-राजगढ़ 4.225 किमी लंबी सडक़ए 1.37 करोड़ की लागत से गांव धारेरू से बडाला 3.150 किलोमीटर सडक़ तथा 95.35 लाख की अनुमानित लागत से गांव मानहेरू से हिंडोल 3.200 किलोमीटर सडक़ की विशेष मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 2 अन्य सडक़ों के मरम्मत कार्यों को भी मंजूरी दी गई। प्रवक्ता ने बताया कि ये पहल हरियाणा सरकार की बुनियादी ढांचे के विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है और सडक़ नेटवर्क और कनेक्टिविटी में सुधार होने से जनता को बहुत लाभ होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App