कुरुक्षेत्र के पीपली में बनेगा भव्य स्मारक; खट्टर बोले, सिख गुरु परंपराओं और उनकी स्मृतियों को करेंगे संरक्षित

By: Feb 1st, 2024 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—चंडीगढ़

सिख गुरु परंपराओं व उनकी स्मृतियों को संजोने की दिशा में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जिला कुरुक्षेत्र में पीपली के नजदीक एक भव्य स्मारक बनाया जाएगा, जिसमें सभी सिख गुरुओं की हरियाणा में जो भी निशानियां व स्मृतियां हैं, उन्हें इस स्मारक में संरक्षित किया जाएगा, ताकि भावी पीढ़ी गुरुओं के जीवन में मानवता की सेवा का अमर संदेश की प्रेरणा ले सकें। यह संग्रहालय निश्चित ही एक पर्यटन का केंद्र बनेगा। मुख्यमंत्री बुधवार को जिला कुरुक्षेत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा गुरुओं की सेवा में किए गए कार्यों पर आधारित पुस्तक का विमोचन करने उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। मनोहर लाल ने लेखक और प्रकाशक को इस पुस्तक का टाइटल बदलने की सलाह दी। उनके सुझाव पर अब इस पुस्तक का नाम ‘गुरुवाणी की सीख-सेवा और सेवक मनोहर लाल’ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सारे समाज को एक साथ लेकर आगे बढ़ें, जाति समाज से ऊपर उठकर मानव मात्र के कल्याण के लिए मिलकर कार्य करें, यही गुरुओं के प्रति सच्चा सेवा भाव होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पुस्तक में पिछले साढ़े नौ सालों में सिख गुरुओं के इतिहास को संजोने के लिए किए गए अनेक कार्यों जैसे श्री गुरु नानक देव जी, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी, श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व व बाबा बंदा सिंह बहादुर जी से संबंधित जितने भी कार्यक्रम हुए हैं, उनका उल्लेख किया गया है।

उन्होंने पुस्तक के लेखक डा. प्रभलीन सिंह तथा पुस्तक के प्रकाशन हेतु सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक मनदीप सिंह बराड़ की सराहना की। यह पुस्तक अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी तीनों भाषाओं में उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख राज्य की स्थापना करने वाले बाबा बंदा सिंह बहादुर की राजधानी लोहगढ़, जिला यमुनानगर में देश और दुनिया के लिए बेहतरीन भव्य स्मारक बनाया जाएगा। इसके लिए लोहगढ़ ट्रस्ट को 20 एकड़ जमीन दे दी गई है। उन्होंने कहा कि जिला सोनीपत के बडख़ालसा गांव के सिख युवक भाई कुशाल सिंह दहिया ने गुरु तेग बहादुर जी के शीश के स्थान पर अपने शीश का दान दिया, ताकि गुरु जी का शीश आनंदपुर साहिब पहुंच जाए, उनकी ये कुर्बानी हम सभी को याद रहेगी। उनकी इस शहादत के सम्मान में हमने बडख़ालसा में एक स्मारक बनाया है। मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में गुरु घरों के प्रबंधनों को लेकर भी लंबे वर्षों से विवाद चलता रहा और हमने सुप्रीम कोर्ट में मजबूत पैरवी करके हरियाणा के लिए अलग से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाई। यह राजनीतिक विषय नहीं था, लेकिन पंजाब की स्थिति को देखते हुए हरियाणा में गुरुद्वारों का प्रबंधन सही तरीके से हो सके, इसलिए अलग कमेटी बनाई गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App