आटे के बाद अब सस्ते हुए चावल, जालंधरवासियों के लिए खुशखबरी, 29 रुपए KG के हिसाब से मिलेंगे

By: Feb 8th, 2024 12:06 am

जालंधरवासियों के लिए खुशखबरी, चावल मंडी में केवल 29 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से मिलेंगे

निजी संवाददाता-जालंधर

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई मुहिम सरकार से रसोई तक के चलते सस्ते दाम में बिक रही चना दाल और आटे के बाद अब सस्ते चावल बिकने शुरू हो गए हैं। यह चावल मकसूदा सब्जी मंडी स्थित फ्रूट मंडी दुकान नंबर 78 से लांच कर दिए गए हैं। यह चावल मंडी में 29 रुपए किलो के हिसाब से मिलेंगे। एनसीसीएफए नेफेड और केंद्रीय भंडार के अधिकारियों ने इस स्कीम को हरी झंडी देकर लोगों तक चावल पहुंचाने वाली मोबाइल वैन्स को रवाना किया। इस मौके पर विशेष तौर पर एनसीसीएफ के स्टेट हैड दीपक कुमार, नेफेड से राकेश पाहवा और केंद्रीय भंडार से गुलशन कुमार मौजूद हुए।

स्टेट हैड दीपक ने बताया कि चावल से पहले इस स्कीम के तहत लोगों को 60 रुपए प्रति किलो चना दाल और 26 जनवरी से 27.50 रुपए प्रति किलो आटा सप्लाई करना शुरू किया गया है। अब इस पहल के तहत 29 रुपए प्रति किलो चावल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं 48 जगहों पर मोबाइल वैन के जरिए दाल, आटा और चावल लोगों के घरों तक पहुंचाए जाएंगे।

यहां-यहां पहुंचेगी मोबाइल वैन

मोबाइल वैन फोकल प्वाइंट, लम्मा पिंड, चौक किशनपुरा, भगत सिंह कालोनी, बशीरपुरा, गुरु नानक पुरा, मिठ्ठापुर, क्यूरो माल, अलीपुरए रेलवे स्टेशन, मोहल्ला गोविंदगढ़, प्रताप बाग, काजी मंडी, प्रीत नगर, गांधी कैंप, रामनगर, बीएसएफ कालोनी, कबीर नगर, गोपाल नगर, लाडोवाली रोड, दीप नगर, दशहरा ग्राउंड, संसारपुर, नागरा, बाबू लाभ सिंह नगर, राज नगर, गदईपुर, पीपीआर मॉल इलाका, सुदामा विहार, गुरु रविदास चौक, नकोदर रोड, बस स्टैंड, अवतार नगर, खांबड़ा, लांबड़ा, सोढल रोड, प्रीत नगर, अमन नगर, दोआबा चौक, रेरू पिंड, सलेमपुर, बस्ती शेख, मॉडल हाउस, दिलबाग नगर, मि_ू बस्ती, जेपी नगर और वरियाणा में जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App