बारिश के बाद सोलन में बढ़ी ठंड, जगह-जगह धूप सेंकते नजर आए लोग

By: Feb 8th, 2024 12:06 am

बाजारों में लौटी रौनक

सिटी रिपोर्टर-सोलन
सोलन में बारिश के बाद अब तापमान में गिरावट आ चुकी है। हालांकि बारिश से लोगों को सूखी ठंड से निजात मिली है। वहीं लोगों को सूखी ठंड से होने वाले वायरल से भी निजात मिली है। बुधवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहे। जिससे दिन में धूप-छाव का सिलसिला चलता रहा। लोग बाजारों में जगह-जगह धूप सेंकते नजर आए। हालांकि बीच में शीत लहर भी चलती रही, जिससे ज्यादा ठंड रही। बता दें कि बारिश के दौरान सोलन के सभी बाजारों में जहां सन्नाटे का आलम बन चुका था वहीं अब मौसम खुलने से बाजारों में रौनक लोट आई है। लेकिन शाम को ज्यादा ठंड होने से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो जाते हैं।

लोग शाम को अलाव का सहारा ले रहे हैं। बुधवार को सोलन के अप्पर बाजार,लक्कड़ बाजार,गंज बाजार में रौनक का आलम बना रहा। गौर रहे कि सोलन का बाजार बड़ा होने के नाते भारी संख्या में स्थानीय सहित आसपास के क्षेत्रों से लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं। विगत दिनों हुई बारिश से किसानों को अब अच्छी फसल होने की आस लगी है। गौर रहे कि किसानों ने खेतों में मटर,गेहूं सहित लहसुन लगा रखा है। लेकिन अब हुई बारिश किसानों के लिए संजीवनी साबित होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App