अकाली दल करेगा पंजाबियों की रक्षा; कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रो. प्रेमसिंह चंदूमाजरा के बोल

By: Feb 20th, 2024 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

शिरोमणि अकाली दल हलका मोहाली ने फेज 11 में कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इसका नेतृत्व नगर अध्यक्ष कमलजीत सिंह रूबी ने किया। बैठक में शिरोमणि अकाली दल के महासचिव एवं पूर्व सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदू माजरा और मोहाली विधानसभा क्षेत्र के मुख्य सेवादार परविंदर सिंह सोहाना विशेष रूप से उपस्थित थे। इस बीच प्रो. चंदूमाजरा पूरे नेतृत्व और क्षेत्र के निवासियों के साथ शंभू में किसानों के संघर्ष में मारे गए। उन्होंने ज्ञान सिंह को श्रद्धांजलि दी और मौजूदा हालात पर खुलकर चर्चा की। इस अवसर पर बोलते हुए प्रो. प्रेम सिंह चंदू माजरा ने सभी अकाली कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव को लेकर अपनी कमर कसने के लिए कहा। प्रो. चंदू माजरा ने कहा कि पंजाब के लोग अच्छी तरह जान चुके हैं कि दिल्ली से निर्देश लेने वाली सरकारें पंजाब का भला नहीं कर सकतीं।

उन्होंने कहा कि पंजाब के सभी लोग शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए हैं क्योंकि वे जानते हैं कि केवल पंजाबी और पंजाबियत का झंडा उठाने वाली क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल ही पंजाब के हितों की रक्षा कर सकती है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार किसानों की मांगों को तुरंत पूरा करे। उन्होंने विशेष तौर पर हरियाणा सरकार की निंदा की और कहा कि इस सरकार ने पंजाबी किसानों पर ऐसे अत्याचार किया है जैसे पंजाबी किसान देश के दुश्मन हों। इस अवसर पर बोलते हुए शिरोमणि अकाली दल के हलका हलका मोहाली प्रभारी परविंदर सिंह सोहाना ने कहा कि आज पंजाब के लोगों के लिए शिरोमणि अकाली दल को मजबूत करने का समय है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App