पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का ऐलान, बड़े स्तर पर मनाएंगे गुरु रविदास का प्रकाशोत्सव

By: Feb 25th, 2024 12:03 am

 उत्सव के आयोजन में सरकार नहीं छोड़ेगी कोई कमी

निजी संवाददाता—होशियारपुर
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवारी को ऐलान किया कि राज्य सरकार श्री गुरु रविदास जी का 650वां प्रकाश उत्सव यादगारी के मौके तौर पर व्यापक स्तर पर मनाएगी। शनिवार को यहां श्री गुरु रविदास जी के 650वें प्रकाश उत्सव के मौके पर श्री गुरु रविदास जी यादगार मानवता को समर्पित करने के बाद राज्य स्तरीय समागम को संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अफसरों को पहले ही आदेश दे दिए हैं कि इस समागम को यादगारी बनाने के लिए उचित योजना यकीनी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी के 650वें प्रकाश उत्सव को बड़े स्तर पर मनाने के लिए संगत के सलाह-मश्वरे के साथ खुरालगढ़ के आसपास समूचे इलाके को व्यापक स्तर पर विकसित किया जाएगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह यादगारी मौका होगा और राज्य सरकार इस उत्सव की सफलता बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी यादगार लगभग 143 करोड़ रुपए की लागत के साथ बनी है और यह राज्य सरकार की तरफ से श्री गुरु रविदास जी प्रति श्रद्धा और सम्मान का विनम्र सा प्रयास है।

उन्होंने कहा कि यह यादगार सैलानियों के लिए सहूलियतों वाली इमारत, मल्टी स्तर पार्किंग, मीनार-ए-बेगमपुरा, संगत हॉल, अत्याधुनिक ऑडिटोरियम और अन्य सहूलियतों के साथ लैस है। भगवंत सिंह मान ने उम्मीद ज़ाहिर की कि यह यादगार श्री गुरु रविदास जी के जीवन और फलसफे को कायम रखने में बहुत सहायक होगी। समाज के कमज़ोर और पिछड़े वर्गों की दुख-तकलीफें दूर करने के लिए और भी लगन के साथ मेहनत करने का प्रण लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाओं के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का फर्ज बनता है कि वह गरीब से गरीब वर्ग की भलाई को यकीनी बनाए, जिसके लिए कई पहलकदमियां की जा रही हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी के आशीर्वाद के साथ उनकी सरकार भारी बहुमत के साथ सत्ता में आई है जो राज्य की सेवा कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी ने समूची मानवता की भलाई और समाज के सभी वर्गों की बराबरी का संदेश दिया, जिससे समानतावादी मूल्यों पर आधारित समाज की सृजना की जा सके। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी ने ऐसे आदर्श समाज का संकल्प दिया, जहां किसी को किसी किस्म का दुख नहीं बर्दाश्त करना पड़ता। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी का जीवन और शिक्षाएं मानवता को बराबरी वाले समाज की सृजन करने की तरफ मार्गदर्शन देती हैं। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी महान आध्यात्मक मार्गदर्शक और समाज के गरीब और बेसहारा वर्गों के मसीहा थे, जिन्होंने हमें नेक और उत्तम जीवन जीने का उपदेश दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App