आठवीं में दाखिले को आवेदन, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज देहरादून में 15 अप्रैल तक करें अप्लाई

By: Feb 26th, 2024 10:34 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — धर्मशाला

राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज (आरआईएमसी) देहरादून में जनवरी, 2025 के सत्र के लिए आठवीं कक्षा में दाखिले को आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक पात्र उम्मीदवार 15 अप्रैल तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा पहली जून (शनिवार) को देश के चुनिंदा केंद्रों पर होगी। यह जानकारी आरआईएमसी के पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक राणा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रवेश पाने के लिए छात्र-छात्राएं दोनों ही आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवार की आयु पहली जनवरी, 2025 को साढ़े 11 साल से 13 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म दो जनवरी, 2012 अथवा उसके बाद तथा पहली जुलाई, 2013 अथवा उससे पूर्व हुआ हो। उन्होंने बताया कि लिखित प्रवेश परीक्षा 400 अंकों की होगी। अंग्रेजी की परीक्षा 125 अंक, गणित 200, सामान्य ज्ञान का पेपर 75 अंक का होगा।

उत्तीर्ण उम्मीदवारों का 50 अंक का साक्षात्कार रखा गया है। साक्षात्कार की तारीख बाद में तय की जाएगी। लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक राणा ने बताया कि आवेदन पत्र और विवरण पत्रिका एवं पुराने प्रश्न पत्र राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज, गढ़ी कैंट, देहरादून से प्राप्त किए जा सकते हैैं। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 600 रुपए, जबकि अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के 555 रुपए आरआईएमसी की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू आरआईएमसी डॉट जीओवी डॉट आईएन पर ऑनलाइन भुगतान करके प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र व विवरण पत्रिका का सेट कमांडेंट, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून के नाम बैंक ड्राफ्ट के भुगतान के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App