चार करोड़ से होगा अश्वनी खड्ड का तटीकरण

By: Feb 26th, 2024 12:17 am

कंडाघाट के साधुपुल में स्वास्थ्य मंत्री डा. शांडिल ने निर्माण कार्य की रखी आधारशिला, 1.18 करोड़ की पहली किस्त जारी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
कंडाघाट के तहत साधुपुल में अश्वनी खड्ड पर तटीकरण कार्य की आधारशिला रखी गई। स्वास्थ्य मंत्री डा. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि सोलन जिला के साधुपल क्षेत्र में चार करोड़ रुपए की लागत से अश्वनी खड्ड पर आवश्यकतानुसार तटीकरण किया जाएगा। आधारशिला रखने के उपरांत पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं अन्य के साथ विचार-विमर्श भी किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तटीकारण कार्य के लिए प्रथम किस्त के रूप में 1.18 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है।

डा. शांडिल ने कहा कि क्षेत्र में अश्वनी खड्ड के तटीकरण से जहां समूचा क्षेत्र जलीय आपदा से सुरक्षित होगा वहीं विभिन्न गतिविधियों को संबल भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में आपदाओं से होने वाली क्षति को न्यून करने के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रही है। उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों को चरणबद्ध आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साधुपुल बाजार में सिंकिंग जोन मे भी लगभग 1.50 करोड़ रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा सुरक्षा के लिए डंगे निर्मित किए जाएंगे। इससे साधुपुल बाजार की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी और इनके त्वरित निपटारे का आश्वान दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App