ऑटो किए खड़े… आरटीओ ऑफिस पहुंचे चालक

By: Feb 24th, 2024 12:57 am

सोलन में इलेक्ट्रिक ऑटो चलने के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले, सिर्फ कंडाघाट में चलने को जारी हुआ है परमिट

निजी संवाददाता-सोलन
सोलन शहर में शुक्रवार को ऑटो चालकों ने कुछ देर के लिए ऑटो सेवा को शहर में बंद कर दिया है। ऑटो चालकों का कहना है कि जो इलेक्ट्रिक ऑटो परमिट कंडाघाट क्षेत्र में आरटीओ विभाग द्वारा दिए गए हैं, उनमें से कुछ लोग सोलन के क्षेत्र में भी ऑटो चला रहे हैं। इस बात को लेकर ऑटो चालकों में बहस हुई। इस संदर्भ में शुक्रवार को सभी अपने ऑटो लेकर आरटीओ कार्यालय पहुंचे, जिसको लेकर सोलन में ऑटो चला रहे चालकों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

सोलन ऑटो यूनियन के प्रधान धर्मपाल ने कहा कि जो नए ऑटो परमिट इलेक्ट्रिक ऑटो के विभाग द्वारा दिए गए हैं वह न तो यूनियन में पंजीकृत है और न ही वे सोलन में ऑटो चला सकते हैं, लेकिन कंडाघाट के परमिट लेकर सोलन में ऑटो चलाए जा रहे हैं, ऐसे में इस बात को लेकर शुक्रवार को सोलन में भी ऑटो चालकों ने आपत्ति जाहिर की है और प्रशासन से आग्रह किया है इसको लेकर सख्त कार्रवाई की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App