बागछाल पुल बनकर हुआ तैयार, उदघाटन के बाद जल्द होगा शुरू

By: Feb 29th, 2024 12:17 am

निजी संवाद्दाता- स्वारघाट
पिछले कई वर्षो से गोबिंद सागर झील पर बन रहा बागछाल पुल अब बनकर तैयार हो गया है। उदघाटन के बाद बहुत जल्द इसको वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। इस पुल के निर्मित होने से खासकर कोट धार के लोगों में खुशी की लहर है। इन लोगों का कहना है कि पहले जहां चंडीगढ़ बिलासपुर जाने के लिए उन्हें कई घंटे लगते थे तो अब पुल के बनने से उनके समय की बचत होगी।

नयनादेवी विधानसभा के लोगों को भी अब इस पुल से दियोटसिद्ध जाने के लिए दूरी कम होगी। लोक निर्माण विभाग के अनुसार इस पुल को बनाने के लिए 70 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। उधर, लोक निर्माण विभाग दशम वृत्त बिलासपुर के अधीक्षण अभियंता ईं. जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि बागछाल पुल बनकर तैयार है और जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बागछाल से शाहतलाई तक रोड का सुधारीकरण किया जाएगा जिसके लिए पहली किश्त के रूप में तीन करोड़ रूपए जारी हो चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App