केवल पूंजीपतियों की सरकार है भाजपा

By: Feb 17th, 2024 12:55 am

सोलन में इंटक, एटक, सीटू यूनियनों ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
निजी संवाददाता-सोलन
संयुक्त मजदूर किसान आंदोलन के साझा आह्वान पर पूरे देश की तर्ज पर केंद्र सरकार की आम जनता विरोधी नीतियों के विरोध में सोलन में शुक्रवार को इंटक, एटक, सीटू के पदाधिकारियों द्वारा मजदूरों, किसानों और श्रमिकों की मांगों को लेकर रैली निकाली गई है और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई है। यह रैली लोनिवि के विश्राम गृह से आरंभ हुई रैली पुराना बस स्टैंड, माल रोड होते हुए चिल्ड्रन पार्क तक पहुंची। पार्क में पहुंचकर मजदूर नेताओं ने रैली को संबोधित किया। इस दौरान एटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश भारद्वाज ने कहा कि आज किसान आंदोलन के समर्थन में हिमाचल प्रदेश में भी भारत बंद के आह्वान पर हड़ताल की जा रही है और जहां पर भी प्रदेश में औद्योगिक इकाइयां हैं वहां पर आज श्रमिकों और हड़ताल कर पूरी तरह से बाजार बंद रखा गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सत्ता में आते ही 44 श्रम कानूनों को खत्म कर श्रम संहिताओं को लेकर आए थे उसके विरोध में और कर्मचारियों और उद्योग में कार्यरत श्रमिकों की मांगों को लेकर लगातार वे प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों का वादा करके सत्ता में आई भाजपा सरकार पूंजीपतियों को छोडक़र समाज के सभी वर्गों मजदूरों, कर्मचारियों, किसानों, ट्रांसपोट्र्स सभी के शोषण को उतारू है।

इसलिए आज सारे देश में केंद्र सरकार के खिलाफ हड़ताल हो रही है क्योंकि ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच का मानना है कि केंद्र सरकार पूरी तरह पूंजीपतियों के साथ खड़ी हो गई है और आर्थिक संसाधनों को आम जनता से छीनकर अमीरों के हवाले करने के रास्ते पर आगे बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, सांप्रदायिकता का उन्माद बंद करो। चार लेबर कोड रद्द करो। देश में 26,000- न्यूनतम वेतन, 15,000- पेंशन, कार्यस्थलों पर सुरक्षा, संस्थान द्वारा इलाज व सभी संस्थानों, कारखानों में भविष्य निधि स्कीम लागू करो। ठेके पर रखे गए सभी मजदूरों, कर्मचारियों को स्थायी घोषित किया जाए। साथ ही समान काम के लिए समान वेतन लागू किया जाए । उन्होंने कहा कि मिड-डे सहित सभी स्कीम वर्कर्स को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए । उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादी, रसोई गैसों पर लगाए गए केंद्रीय उत्पाद शुल्क को खत्म करो। नए मोटर व्हीकल एक्ट को खत्म किया जाना चाहिए। इस दौरान कॉमरेड हेमराज कमरेड अनूप, कॉमरेड अतुल भारद्वाज पराशर कॉमरेड धर्मपाल ठाकुर , राजेंद्र कुमार कश्यप, दिनेश शर्मा ,नीलम कुमारी, कॉमरेड मोहित वर्मा, रामलाल इंदर ठाकुर, कॉमरेड वीना कटोच, किसान मोर्चा प्यारे लाल, अशोक ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App