बर्फबारी-बारिश से फसलों को बूस्टर डोज, निचले क्षेत्रों में बारिश की बौछार, पिछले तीन महीने का सूखा खत्म

By: Feb 1st, 2024 12:18 am

किसानों-बागबानों ने ली राहत की सांस

निजी संवाददाता- सलूणी
पिछले तीन माह से सूखे की मार झेल रहे उपमंडल के किसानों-बागबानों के लिए बारिश व बर्फबारी अमृत बनकर बरसी है। बारिश व बर्फबारी होने से किसानों-बागबानों में थोड़ी बहुत फसल होने की उम्मीद जगी है। बता दें कि बेरहम बरसात की मार झेल चुके किसानों को अब इस सर्दी की फसल ने चिंता में डाल दिया था।

पिछले तीन माह से जिलाभर में सूखे की उत्पन्न हुई स्थिति के चलते किसानों को अपनी फसलों पर पानी फिरता नजर आ रहा था। मटर की फसल की बेहतर पैदावार की उम्मीद लगाए बैठे नवंबर-दिसंबर माह में मटर की बिजाई कर चुके उपमंडल के किसानों की उम्मीदों पर मौसम ने लगभग-लगभग पानी फेर दिया था। बीते लंबे समय से बारिश-बर्फबारी न होने से क्षेत्र में सूखे के हालात थे। मटर की फसल को पानी न मिल पाने के चलते मटर की फसल में समय से पहले फूल निकलने के साथ ही सूख चुके थे। महज कुछ ही भाग में मटर की फसल शेष बची है,जो मुरझा चुकी है, लेकिन अब उसके बचने की उम्मीदें जाग उठी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App