परवाणू में डिजास्टर मैनेजमेंट पर शिविर 26 फरवरी को

By: Feb 23rd, 2024 12:45 am

निजी संवाददाता-परवाणू
औद्योगिक नगर परवाणू में डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के आदेशों से डिजास्टर मैनेजमेंट द्वारा 26 फरवरी को नगर परिषद परवाणू के कम्यूनिटी हॉल में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का समय 10.30 से 11.30 तक निर्धारित किया गया है। ऑफ साइट डिज़ास्टर मैनेजमेंट द्वारा आयोजित किया जा रहा यह जागरूकता शिविर विशेष रूप से उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों को लेकर किया जा रहा है। इस दौरान डिज़ास्टर मैनेजमेंट की पूरी टीम कर्मचारियों को आपदा के समय सुरक्षा को लेकर क्या कुछ करना चाहिए उस के बारे ने जानकारी साझा की जाएगी।

इस दौरान डिज़ास्टर मैनेजमेंट द्वारा एक मॉक ड्रिल का भी विशेष तौर पर आयोजन किया जाएगा जिसके बारे पीआईए को सूचित किया जा चुका है। उधर, कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने बताया की डिज़ास्टर मैनेजमेंट द्वारा आयोजित किया जा रहा शिविर डिस्ट्रिक एडमिनिस्ट्रेशन की और से आदेश किए गए हैं। इसमें विशेष रूप से उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए और उनकी सुरक्षा को लेकर यह आयोजन किया जा रहा है। अनुभव शर्मा ने कहा की नप विभाग द्वारा इस बारे परवाणू उद्योग संघ को मुख्य रूप से सूचना दे कर आमंत्रित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App