रायपुर में शुरू होंगी कॉमर्स की कक्षाएं

By: Feb 3rd, 2024 12:02 am

विधायक चैतन्य शर्मा ने सालाना समारोह में दिया आश्वासन, गोंदपुर बनहेड़ा में बनेगा उत्कृष्ट हॉकी मैदान

स्टाफ रिपोर्टर-दौलतपुर चौक
क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मल्ला दा पिड एवं गोंदपुर बनेहड़ा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिनमें मुख्यातिथि के रूप में विधायक चैतन्य शर्मा ने शिरकत की। दोनों स्कूलों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें पहाड़ी नाटी और नशे पर एक नाट्य प्रस्तुति को खूब सराहा गया। विधायक चैतन्य शर्मा ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। गोंदपुर बनेहड़ा स्कूल की छात्राओं के हॉकी खेल के प्रदर्शन से प्रभावित होकर विधायक चैतन्य शर्मा ने गोंदपुर बनेहड़ा में उच्च स्तरीय हॉकी खेल मैदान की घोषणा की जिसमें हॉकी खेल से जुड़ी सभी तरह की सुविधाएं इस मैदान के भीतर ही मिलेगी और यह मैदान एक वर्ष में बनकर पूरा हो जाएगा।

रायपुर स्कूल में विधायक चैतन्य शर्मा ने आश्वासन दिया कि स्कूल की खामियों को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाएगा और जल्द ही स्कूल में अधूरी पड़ी स्टेज और कमरों की मरम्मत करवाई जाएगी। साथ ही अगले सत्र से रायपुर स्कूल में कॉमर्स स्ट्रीम की कक्षाएं शुरू करने का भी भरोसा दिलाया। शिक्षकों के रिक्त पद प्रदेश सरकार जल्द भरने जा रही है जिसमें दस हजार पदों पर छह हजार अकेले शिक्षा विभाग में भरें जाएंगे। विधायक चैतन्य शर्मा ने रायपुर स्कूल में वोकेशनल कोर्स जल्द शुरू किया जाएगा, उसके लिए जल्द मुख्यमंत्री से बात की जाएगी। साथ ही उन्होंने रायपुर में मैदान के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर रायपुर स्कूल स्टाफ, एसएमसी व पंचायत प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App