किसी मॉडल स्कूल से कम नहीं दाड़लाघाट स्कूल

By: Feb 17th, 2024 12:54 am

शिक्षा के हर क्षेत्र में है उत्कृष्ट, विद्यालय में हिंदी-अंग्रेजी दोनों माध्यमों में होती है पढ़ाई
निजी संवाददाता-दाड़लाघाट
प्राथमिक स्वर्ण जयंती कलस्टर श्रेष्ठ ज्ञानोदय विद्यालय दाड़लाघाट शिक्षा के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता का द्योतक बना हुआ है। यही कारण है कि इस विद्यालय में छात्रों की संख्या आज के युग में भी अन्य सरकारी या निजी विद्यालयों की अपेक्षा काफी अच्छी है क्योंकि अभिभावक इस विद्यालय की कार्यशैली देखकर अपने बच्चों का दाखिला इसी पाठशाला में करवाना बेहतर समझते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी बृजलाल पंवर तथा स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान चंद लाल ने बताया कि इस विद्यालय में हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों माध्यमों में पढ़ाई करवाई जाती है जिस कारण इस विद्यालय की छात्र संख्या जहां 70 तक बहुत कम हो गई थी अब 270 के आसपास पहुंच गई है। विद्यालय के मुखिया कुलदीप सिंह चौहान दिन रात विद्यालय की बेहतरी के लिए कार्य करते रहते हैं। इस विद्यालय में सभी प्रकार की ढांचागत सुविधाएं मौजूद है।

विद्यालय परिसर की स्वच्छता तो देखते ही बनती है विद्यालय का स्टाफ अनुभवी तथा मेहनती है यही कारण है कि विद्यालय में विद्यार्थी शैक्षिक, क्रीड़ा तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में खंड स्तर, जिला स्तर तथा राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। कलस्टर के मुख्य शिक्षक कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि किसी भी संस्था का आगाज यदि अच्छा हो तो अंजाम भी अच्छा होता है विद्यालय में होने वाली प्रात: कालीन सभा बहुत ही आकर्षक होती है नन्हें-नन्हें बच्चे वाद्ययंत्रों के साथ मधुर स्वर लहरियों के साथ प्रात: कालीन सभा को सजाते हैं और सभा में राष्ट्रीय गीत, राष्ट्र गान, प्रार्थना, गायत्रीमंत्र, सुविचार, कोई ज्ञान वर्धक विषय, समाचार इत्यादि पर बच्चों द्वारा बखूबी भाग लिया जाता है। पाठशाला को 2018 में अर्की तहसील में पहले क्लस्टर श्रेष्ठ ज्ञानोदय विद्यालय का दर्जा दिया गया था विद्यालय के मुखिया ने अभिभावकों का आवाहन किया है कि वह अपने बच्चों का चंहुमुखी विकास तथा उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने हेतु उनका दाखिला अधिक से अधिक संख्या में सरकारी पाठशाला में करवाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App