देलिशा मिस, आर्यन जसवाल मिस्टर महावीर

By: Feb 17th, 2024 12:54 am

स्कूल में सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए की विदाई पार्टी, रंगारंग कार्यक्रम से बांधा समां
स्टाफ रिपोर्टर-सुंदरनगर
महावीर पब्लिक स्कूल सुंदरनगर में शुक्रवार को 12वीं कक्षा के सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। 11वीं कक्षा के छात्र व छात्राओं ने अपनी कला दिखाते हुए विभिन्न विभिन्न प्रांतों का लोक नृत्य पेश किया जिसमें स्कूल के किनौर जिले के विद्यार्थियों ने किनौरी नृत्य, लद्दाख के विद्यार्थियों ने लद्दाखी नृत्य व कुछ विद्याथिज़्यों ने पहाड़ी नाटी व भांगड़ा कर समारोह की शोभा मे चार चांद लगाए तथा नृत्य के माध्यम से एकता का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने न केवल नृत्य बल्कि गायन व अन्य कर गतिविधियों में बढ़चढक़र भाग लिया। इस अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को टाइटल व स्कूल की स्मृति भेंट कर सम्मानित किया गया । जिसमें मिस महावीर का खिताब देलिशा को मिला तथा मिस्टर महावीर का खिताब आर्यन जसवाल के नाम रहा।

वहीं सभी विद्यार्थियों का साल भर रहे बेहतरीन प्रदर्शन के चलते हर सेक्शन के दो विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया जिसमें मिस इनोवेटिव का खिताब ओशीन नेगी व दिविता नेगी, मिस्टर इनोवेटिव का खिताब तुन्दुप, मिस पर्सनेलिटी का खिताब रितिका, मिस्टर पर्सनैलिटी खिताब अनुराग नेगी मिस्टर सट्टूदिअस का खिताब राजीव कुमार जामवाल मिस सट्टूदिअस का खिताब आयुषी सेन, मिस इन्टलेक्चुअल का खिताब पुनीत व मिस इन्टलेक्चुअल का खिताब शुभानि सेन मिस ओल राउंडर तानिया वर्मा, मिसराउंडर . रिगजिन के नाम रहा। जिससे सभी विद्याथिज़्यों में बहुत खुशी का माहौल था वहीं स्कूल की प्रधानाचार्य अनुराधा जैन व समन्वयक नवीन पठानिया द्वारा विजेता रहे सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App