उपायुक्त जतिन लाल पहुंचे चिंतपूर्णी, मंदिर प्रशासन-पुजारियों ने किया स्वागत

By: Feb 3rd, 2024 12:17 am

 माता की चुनरी देकर किया सम्मानित

निजी संवाददाता-चिंतपूर्णी
धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी के नवनियुक्त मंदिर आयुक्त और जिलाधीश ऊना जतिन लाल माता रानी के दर्शन करने चिंतपूर्णी दरबार पहुंचे। मंदिर प्रशासन और मंदिर के पुजारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। पुजारियों द्वारा विधिवत रूप से उनकी हाजिरी मां की पावन पिंडी के समक्ष लगवाई। दर्शन करने के उपरांत मंदिर के प्राचीन हवन कुंड में उन्होंने आहुतियां डाली। पवित्र वट वृक्ष में धागा बांध कर मंगलकामना की। मंदिर प्रशासन द्वारा माता की चुनरी और माता का स्वरूप देकर उन्हें सम्मानित किया। दर्शन करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीसी जतिन लाल ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि जिला ऊना तथा मां चिंतपूर्णी के दरबार में उन्हें काम करने का मौका मिला है। चिंतपूर्णी कि श्रद्धालुओं से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। पूर्व में रहे जिलाधीश ने जो कार्य चिंतपूर्णी में शुरू किए हैं, उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने चिंतपूर्णी में राघव शर्मा द्वारा किए गए विकास कार्यों की प्रशंसा की तथा कहा कि चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जाएगा।

धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में बच्चे, बुजुर्ग, दिव्यांग, सब प्रकार के श्रद्धालु माता के दरबार में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इन श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो। इसके लिए बड़े स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा। चिंतपूर्णी के साथ लगती आसपास की पंचायत तथा पुजारियों के साथ मिलकर चिंतपूर्णी को भक्ति के रंग में लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी में स्थानीय लोगों और पुजारियों को विश्वास में लेकर विकास कार्य किए जाएंगे। इस मौके पर एसडीएम अंब विवेक महाजन, मंदिर अधिकारी अजय मंडयाल, एसडीओ राज कुमार, जसवाल लेखा अधिकारी, पुजारी वर्ग से वारीदार सभा के प्रधान रविंद्र छिंदा, पूर्व ट्रस्टी जीत लाल कालिया ओर छपरोह की प्रधान शशि कालिया के अलावा पुजारी वर्ग के लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App