विकास जमीन पर होता है, सोशल मीडिया पर नहीं

By: Feb 12th, 2024 12:16 am

जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान विधायक राकेश जम्वाल ने कांग्रेस के नेताओं पर साधा निशाना

स्टाफ रिपोर्टर- सुंदरनगर
क्षेत्र के विकास के लिए नेताओं को जमीन पर लोगों के बीच उतरना पड़ता है न कि मंचों पर और सोशल मीडिया पर वीडियो चला कर विकास होता है। यह बात विधायक राकेश जम्वाल ने रविवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के जनसंपर्क कार्यक्रम में यह बात कही। इस अवसर पर उन्होंने नगर परिषद बौहट में सामुदायिक भवन के रसोईघर लागत 5 लाख का उद्घाटन किया और सामुदायिक भवन के सौंदर्यकरण व रख रखाव के लिए दो लाख देने की घोषणा की। दूसरा कार्यक्रम में ग्राम पंचायत ध्वाल में बाड़ी से चलैला सडक़ का भूमि पूजन किया और तीन लाख की घोषणा संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए की।

विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि उन्होंने चलैला के लिए 50 लाख की लागत से उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास किया था जो इस महीने में पूरी हो जाएगी, उसके बाद तुरंत उसे भी जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। विधायक राकेश जम्वाल ने कांग्रेस के स्थानीय नेता जो कि दबाब की राजनीति कर के स्थानीय प्रशासन को डरा धमका कर कार्य करवा रहे हैं को चेताते हुए कहा कि जिन नेताओं को जनता ने नकार दिया है, वही हारे नकारे नेता आज प्रदेश में अपना रौब दिखाने का प्रयास कर रहे है। उनको खुले मंच से कहना चाहता हूं कि वे जनता को परेशान करना बंद करें क्यूंकि आज एक साल के भीतर ही प्रदेश भर के लोग सडक़ों पर उतर कर इस संवेदनहीन सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर रही है ऐसा न हो कि ऐसे रोष में कहीं समय से पहले ही सरकार का तख्ता पलट हो जाए। विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार में आने के लिए भी झूठी बातें बोल कर लोगों को ठगा और अब भी उनका मानना यही है कि जनता को ऐसी भ्रामक बातें बोल कर दुबारा लोकसभा चुनावों में ठगेंगे। परंतु काठ कि हांडी बार नहीं चढ़ती और इस बार कांग्रेस अपने मनसूबे में सफल नहीं होगी। केंद्र में इस बार फि र भाजपा अपनी सरकार बनाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App