चित्र-विचित्र के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

By: Feb 6th, 2024 12:16 am

बाबा बाल जी का आश्रम बना धाम, धार्मिक समागम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

नगर संवाददाता-ऊना
राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी आश्रम कोटला कलां में चल रहे 13 दिवसीय धार्मिक समागम के पांचवें दिन प्रसिद्ध भजन गायक चित्र-वचित्र ने भजनों की ऐसी ताल छेड़ी कि पंडाल में बैठे श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए। श्रीकृष्ण जी के भजन पर श्रद्धालु अपनी-अपनी जगह पर खड़े होकर नाच गा रहे थे। सोमवार को बाबा बाल जी का आश्रम कृष्ण रंग में रंगा नजर आया। भक्तों ने बाबा बाल जी महाराज के समक्ष शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। भजन गायक चित्र-वचित्र ने अपनी मधुर आवाज से भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने सांवरे रंग रसिया मोहन मेरे मन बसिया, काली कमली वाला मेरा यार है, जिस दिन सर मैं अपना कहीं और झुकाऊं, जब-जब दुख में घबरा के मैने तेरा नाम लिया व मुझे रास आ गया है तेरे दर पर सिर झुकाना सहित अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी।

बाबा बाल जी महाराज भगवान श्रीकृष्ण भक्ति के साथ लोगों को जोड़ रहे हैं, ऐसे महापुरुषों की कृपा से ही हमें ऐसे धार्मिक आयोजनों में आने का सुअवसर मिलता है। बाबा बाल आश्रम सोमवार को वृंदावन में तब्दील हो गया। भारी संख्या में पहुंचे भक्तों के चलते पंडाल पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ था। भक्तों ने कतारबद्ध होकर बाबा बाल जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। वृंदावन से आई पार्टी द्वारा सुबह के समय रासलीला कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने श्रीकृष्ण-राधा जी के भजनों की ऐसी ताल छेड़ी की भक्त अपनी-अपनी जगह पर खड़े होकर नाचने को विवश हो गए।

कई नेताओं ने लिया बाबा बाल से आशीर्वाद

धार्मिक समागम में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने विशेष रूप से शिरकत की। इसके अलावा चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के विधायक सुदर्शन बबलू व युवा कांग्रेस नेता राघव राणा सहित अन्य नेताओं ने भी बाबा बाल जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App