बिजली बोर्ड में ओल्ड पेंशन पर 20 को चर्चा, मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया है फरवरी से OPS का वादा

By: Feb 2nd, 2024 9:59 pm

विशेष संवाददाता — शिमला

बिजली बोर्ड में ओल्ड पेंशन पर आखिरी चर्चा अब 20 फरवरी को होगी। बिजली बोर्ड संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात करने की तैयारी में हैं। बिजली बोर्ड में ओल्ड पेंशन बहाली पर फैसला नहीं हो पाया है, जबकि मुख्यमंत्री ने बोर्ड में फरवरी महीने से ओल्ड पेंशन लागू करने का आश्वासन दिया है। अब बोर्ड कर्मचारियों ने फरवरी महीने का वेतन बनाने की शुरुआत होने से ठीक पहले मुख्यमंत्री के समक्ष अपना पक्ष रखने की बात कही है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने सत्ता में आते ही पहली कैबिनेट में कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन देने का फैसला लिया था। इस फैसले के दायरे में परिवहन निगम के कर्मचारी भी शामिल कर लिए गए थे, लेकिन उस समय बिजली बोर्ड कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन का भुगतान नहीं हो पाया।

बिजली बोर्ड कर्मचारियों का एनपीएस शेयर करीब दस महीनों से कट रहा है। यह फंड अभी तक एनएसडीएल में जमा नहीं हो पाया है। ऐसे में 31 मार्च से पहले ओल्ड पेंशन पर फैसला नहीं हो पाया, तो ओल्ड पेंशन का खास फायदा बिजली बोर्ड कर्मचारियों को नहीं मिल पाएगा। बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के महासचिव हीरा लाल वर्मा ने बताया कि बोर्ड में इस समय 16 हजार कर्मचारी तैनात हैं, 29 हजार पेंशनर्ज हैं। बोर्ड में लंबे समय से ओल्ड पेंशन बहाल करने की मांग की जा रही है। बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है और मुख्यमंत्री ने फरवरी महीने में बिजली बोर्ड में ओल्ड पेंशन बहाल करने की बात कही है। ऐसे में सभी कर्मचारियों को अब उम्मीद है कि 20 फरवरी के बाद मुख्यमंत्री बिजली बोर्ड में भी ओल्ड पेंशन लागू करने का ऐलान कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App