जिला परिषद अध्यक्ष ने ली कार्यों की फीडबैक

By: Feb 16th, 2024 12:55 am

बख्तपुर वार्ड में बैठक में आशा कार्यकर्ताओं को काम के दौरान पेश आ रही समस्याओं की ली जानकारी
नगर संवाददाता-चंबा
जिला परिषद कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बख्तपुर वार्ड के तहत विभिन्न पंचायतों से संबंधित आशा कार्यकर्ताओं के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष चंबा डा. नीलम कुमारी ने की। उन्होंने पंचायत व वार्ड स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों की फीडबैक हासिल किया। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं से अपने नाम के अनुरूप लोगों में विभागीय योजनाओं काकार्यान्वयन सुनिश्चित बनाने का आग्रह किया। डा.नीलम कुमारी ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं से मिली फीडबैक ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के तहत आधारभूत संरचनाओं एवं संसाधनों को विकसित करने के लिए महत्त्वपूर्ण होगी। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को सहारा जैसी महत्त्वाकांक्षी योजना से मिलने वाले लाभ को लेकर भी आवश्यक कदम उठाने को निर्देशित किया।

उन्होंने स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर पर सहारा योजना के लाभार्थियों की सूची उपलब्ध करवाने के साथ किसी भी कैटागिरि में शामिल नहीं होने वाले गरीब परिवारों के गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों की सूची उपलब्ध करवाने को भी कहा। उन्होंने मानसिक तौर पर अक्षम बच्चों की सूची को भी तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी आशा कार्यकर्ताओं से कार्य के दौरान पेश आ रही समस्याओं की जानकारी भी हासिल की। बैठक में चिकित्साधिकारी डा. अनुराधा डा. पदमा सहित जटकरी, भडयिां,बसोधन,कोलका, कुपाहडा, बख्तपुर, रठियार, औडा, खजियार, मंगला, टपून, साच, द्रम्मण, सिंगी, रिंडा व कोहलडी इत्यादि ग्राम पंचायतों की आशा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App