परवाणू में डॉग्स की हुई वेक्सीनेशन

By: Feb 17th, 2024 12:54 am

सेक्टर चार के वार्ड नंबर सात में लगाए टीके, बढ़ रही थी काटे जाने की घटनाएं
निजी संवाददाता-परवाणू
हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू के वार्ड सात में स्ट्रीट डॉग्स की वेक्सीनेशन पार्षद रणजीत सिंह की अगुवाई में की गई। इस दौरान वेटरनरी फार्मासिस्ट शीला राणा विशेष तौर पर उपस्थित रही। उनकी देख-रेख में यह अभियान चला। इस दौरान परवाणू सेक्टर चार के वार्ड सात में लगभग 11 डॉग्स का वेक्सीनेशन किया गया। जिसमें एक पेट डॉग भी शामिल है। वहीं वेटरनरी फरमासिस्ट शिला राणा ने बताया की विभाग समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम चलाता रहता है। उन्होंने कहा आगे भी हम नगर परिषद परवाणू व साथ लगती टकसाल पंचायत के साथ मिलकर इस अभियान को जारी रखेंगे। उधर, मामले की जानकारी देते हुए वार्ड सात के पार्षद व पूर्व में नप के उपाध्यक्ष रहे ठाकुर रणजीत सिंह ने बताया की उनके पास कई दिनों से डॉग्स के काटे जाने की शिकायत मिल रही थी ।

जिस पर डॉग्स वेक्सीनेशन की यह मुहिम चलाई गई। उन्होंने बताया की इस मामले पर हमने वेटरनरी डॉक्टर को फोन के माध्यम से सूचना दी। जिस पर वेटरनरी विभाग ने संज्ञान लेते हुए अपनी टीम को वार्ड सात भेजा और फार्मासिस्ट शीला राणा की अगुवाई में वेक्सीनेट किया गया। ठाकुर रणजीत सिंह ने बताया की इस पूरे अभियान में स्थानीय वार्ड के लोगों ने भी पूरा सहयोग दिया। उन्होंने उन सभी से निवेदन किया जो भी लोग अपने घरों में डॉग्स पालते है वह सभी अपने पेट डॉग्स की वेक्सीनेशन जरूर करवाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App