ताजा बर्फबारी से…कुल्लू जिला में एचआरटीसी के 34 बस रूट बंद

By: Feb 4th, 2024 10:18 pm

कुल्लू में ताजा बर्फबारी से थमे बसों के पहिए, जन-जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
जिला कुल्लू में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू होने के बाद सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कुल्लू में शनिवार देर रात से ही बर्फबारी का दौर शुरू होने के चलते कई पंचायतों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। हालांकि बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद शनिवार को लोक निर्माण विभाग, एनएच अथोरिटी और बीआरओ ने बर्फ से बंद हुई सडक़ों और एनएच को बहाल किया था, लेकिन शनिवार रात को ही मौसम ने करवट बदली और रविवार सुबह तक फिर बर्फबारी शुरू हो गई। शनिवार को सीजन की दूसरी बार चार-पांच दिनों के अंतरात में बर्फ गिरी। हालांकि शनिवार और शुक्रवार को बंद हुए कई रूटों पर मार्ग बहाल होते ही वाहनों का संचालन शुरू हो गया था। लेकिन एक बार फिर रविवार की बर्फबारी से मार्ग अवरूद्ध हो गए हैं। कुल्लू जिला की बात करें तो ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी होने से एचआरटीसी और निजी बसों का संचालन बंद हो गया है। यही नहीं एचआरटीसी की लंबे रूट की बसें भी पतलीकूहल और कुल्लू से ही चले रहीं हैं।

बर्फबारी के कारण मनाली तक बसें नहीं भेजी जा रही है। एचआरटीसी के मुताबिक जिला कुल्लू में शनिवार की बर्फबारी से 34 बस रूट्स प्रभावित हुए हैं। जानकारी के अनुसार मनाली में बस सेवा बर्फबारी से बंद हो गई है। वहीं, पतलीकूहल और मनाली के बीच भी बसें नहीं चलाई गई। यही नहीं पतलीकूहल से ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ जाने वाली बसों के रूट भी बर्फबारी होने के चलते बंद हो गए हैं। औट-लुहरी नेशनल हाइवे-305 पर भी बसों का संचालन जलोड़ी जोत में बर्फबारी के चलते पिछले दिनों से ही बंद हो गया है। प्रदेश की लाइफ लाइन परिवहन निगम के पहिए थम गए हैं। शविार को जाणा, हलाण, रूमसू, शांगचर, शिला-हलाण, नेरी, फोजल, ब्यास, बस्तोरी, पीज, खांणीपांद, गाड़शागुशैणी, टील, बागबीपुल,दलाश, कुल्लू-आनी, मणिकर्ण-बरशैणी, शांगचण, चतराणी, सैंज, देहुरी, शांघड़, थाची सहित अन्य कई बस रूट्स बर्फबारी और बारिश के चलते बंद हो गए। वहीं, मनाली जाने वाली लंबे रूटों की बसों का संचालन बर्फबारी के कारण पतलीकूहल और कुल्लू से ही किया जा रहा है। लिहाजा, कुल्लू जिला में बर्फबारी से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हा गया है। उधर, आरएम कुल्लू डीके नारंग ने बताया कि रविवार को एक बार फिर बर्फबारी और बारिश होने से 34 बस रूट्स प्रभावित हुए हैं। जैसे-जैसे मार्गों की बहाली होगी, वैसे ही रूटों पर बस सेवा सुचारू रूप से चलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App